Our Social Networks

Ghosi Bypoll Result: घोसी उपचुनाव में संजय निषाद ने मानी हार, बोले- ओमप्रकाश राजभर को कहता हूं कि ज्यादा मत बोला करो

Ghosi Bypoll Result: घोसी उपचुनाव में संजय निषाद ने मानी हार, बोले- ओमप्रकाश राजभर को कहता हूं कि ज्यादा मत बोला करो

[ad_1]

Ghosi Bypoll Result  Sanjay Nishad accepted defeat in battle said on om prakash rajbhar

कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद व ओम प्रकाश राजभर।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


घोसी उपचुनाव के अंतिम परिणाम आने से पहले ही भाजपा के सहयोगी दल निषाद पार्टी के मुखिया व मंत्री डॉ संजय निषाद ने हार मान ली है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि हम जनता की भावना का सम्मान करते हैं। जनादेश का स्वागत करना चाहिए, सम्मान करना चाहिए। घोसी में जो कमी रही उसकी समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही संजय निषाद ने कहा कि हमारे समाज ने बीजेपी को वोट दिया। घोसी उपचुनाव में  हार के कारणों की समीक्षा होगी।

सुभासपा अध्यक्ष के विवादित बयानों पर संजय निषाद ने टिप्पणी की। कहा कि राजभर को मैं कहता हूं ज्यादा मत बोलो। कहा कि  अपने संबंधों को हमेशा ठीक रखना चाहिए। संजय निषाद ने आगे कहा कि 

हमारे लोग सरकारी नौकरी नहीं पाते हैं।  इसलिए हम अपने समाज को शिक्षित करने की बात कहते हैं।

सपा की जीत पर दिया विवादित बयान

इससे पहले मतगणना के शुरुआती चरण में एक टीवी चैनल से बातचीत में संजय निषाद ने विवादित बयान दिया।  कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने सपा के सुधाकर सिंह की बढ़त को लेकर कहा कि अगर एरिया पाकिस्तान वाला है तो लगता है कि पाकिस्तान जीत रहा है। और जब हमारे लोगों का आता है तो फिर वो लोग गायब होने लगते हैं। 

ये भी पढ़ें; बिना लड़े मायावती का दिखा जलवा, तीसरे स्थान पर चल रहा NOTA, अपील का असर या कुछ और?

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *