Our Social Networks

Ghosi Bypoll: डिप्टी सीएम केशव बोले- अखिलेश के अहंकार को घोसी की जनता चखाएगी भरपूर मजा

Ghosi Bypoll: डिप्टी सीएम केशव बोले- अखिलेश के अहंकार को घोसी की जनता चखाएगी भरपूर मजा

[ad_1]

Ghosi Bypoll Deputy CM Keshav prasad maurya said people will enjoy Akhilesh ego

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


घोसी उपचुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव के अहंकार को घोसी की जनता भरपूर मजा चखाएगी। उत्तर प्रदेश की जनता ने 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा को धूल चटाया था। वही हाल घोसी उपचुनाव में भी होगा। घोसी स्थित भाजपा कार्यालय पर आयोजित विश्वकर्मा समाज सम्मेलन में केशव प्रसाद मौर्य ने कि चुनाव के समय सपा की धमकी और गुंडागर्दी को प्रदेशवासियों ने खुद देखा। अब सकारात्मक परिवर्तन का युग चल रहा है। मोदी और योगी के योजनाओं का लाभ सीधे जनता को मिल रहा है।

कहा कि हमारी सरकार ने युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गो, छात्रों सभी के लिए अनेकों योजनाएं चला रखी है। केंद्र सरकार न खाऊंगा और न खाने दूंगा की परिपाटी पर काम कर रही है। इससे बेईमान और उनके समर्थक बैचेन हैं। विपक्ष का गठबंधन मुद्दाविहीन है। यह भ्रष्टाचारियों ने अपनी सुरक्षा के लिए बनाया है। प्रधानमंत्री ने भगवान विश्वकर्मा के नाम पर योजना चलाकर हजारों लोगों को लाभान्वित किया है।

देश की राजनीति को नई दिशा देगा घोसी विधानसभा

डिप्टी सीएम ने कहा कि घोसी विधानसभा देश की राजनीति को नई दिशा और संदेश देगा। सपा के समर्थन से पलने वाले गुंडे और माफिया मटियामेट हो चुके हैं। हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास को लेकर चलती है। प्रधानमंत्री ने एक देश और एक चुनाव को लेकर कदम उठाना शुरू कर दिया है। इससे देश के पैसे की बर्बादी को रोका जा सकेगा। विपक्ष हताश और निराश है। उपमुख्यमंत्री ने आह्वान किया की घोसी के मतदाता अर्जुन की तरह सिर्फ चिड़िया की आंख यानी अपना बूथ जितने पर पूरी ताकत लगा दें। 

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *