Our Social Networks

Gorakhpur: भोजन के पैसे के लिए अधिवक्ताओं और रंगरेजा रेस्त्रां कर्मियों में मारपीट, डकैती का केस दर्ज

Gorakhpur: भोजन के पैसे के लिए अधिवक्ताओं और रंगरेजा रेस्त्रां कर्मियों में मारपीट, डकैती का केस दर्ज

[ad_1]

Fight between advocates and Rangreja restaurant workers for food money

गोरखपुर में मारपीट।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


गोरखपुर जिले में कैंट इलाके के पार्क रोड स्थित एक रेस्त्रां में बृहस्पतिवार की रात खाना पैक कराने के बाद रुपये मांगने पर अधिवक्ताओं और रंगरेजा रेस्टोरेंट कर्मियों के बीच मारपीट हो गई।

अधिवक्ताओं की तहरीर पर रेस्त्रां संचालक सतीश द्विवेदी और मैनेजर अश्विनी गुप्ता के अलावा आठ अज्ञात के खिलाफ डकैती, बलवा और हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, शहर के रंगरेजा रेस्टोरेंट में रात करीब नौ बजे छह से ज्यादा की संख्या में अधिवक्ता पहुंचे। उन्होंने भोजन पैक करवाया। रिसेप्शन पर जब भोजन लेने पहुंचे तो कर्मचारी ने चार हजार रुपये की मांग की। आरोप है कि अधिवक्ता बिना रुपये दिए खाने को लेकर जाने लगे तो रेस्त्रां के कर्मचारियों ने विरोध किया। इस पर उनमें मारपीट हो गई।

इसे भी पढ़ें: भारत सरकार का बड़ा कदम: नेपाल चावल निर्यात करने पर लगा प्रतिबंध, पहले लगाई थी 20 प्रतिशत एक्सपोर्ट ड्यूटी

वहीं, अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि कर्मचारियों ने उनके साथ बदसलूकी की और मारपीट के बाद रुपये छीन लिए। रेस्टोरेंट संचालक सतीश द्विवेदी की सूचना पर कैंट पुलिस व एसपी सिटी मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि पुलिस के सामने भी लोग मारपीट पर उतारू हो गए। सारी घटना रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *