[ad_1]
![Gorakhpur News: अदाणी भी आ रहे गोरक्षनगरी, लगेगी सीमेंट फैक्टरी; इस इलाके की जमीन अफसरों को आई पसंद Adani Group will set up a cement factory, liked the land in Barhalganj](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/02/08/adani_1675800691.jpeg?w=414&dpr=1.0)
सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
गोरक्षनगरी में अब देश के प्रतिष्ठित अदाणी समूह ने सीमेंट की बड़ी फैक्टरी लगाने में रुचि दिखाई है। कंपनी के अधिकारियों को 70 एकड़ जमीन भी मिल गई है। यह जमीन प्रस्तावित सहजनवां-दोहरीघाट नई रेल लाइन से सटे बड़हलगंज के पास है। पिछले दिनों गोरखपुर आए अधिकारियों ने रेट और आवागमन के हिसाब से जमीन को पसंद करने के बाद रिपोर्ट अपने मुख्यालय भेजी है। वहां से हरी झंडी मिलने के बाद जमीन को खरीदने की प्रक्रिया शुरू होगी। इस समूह के आने से भारी-भरकम निवेश होगा और बड़ी संख्या में यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा।
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे बनने के बाद धीरे-धीरे बड़े औद्योगिक घराने भी यहां निवेश में रुचि दिखा रहे हैं। बड़ी कंपनियों को यहां निवेश के लिए सुरक्षा के माहौल के साथ संसाधन भी उपलब्ध होगा। इन्वेस्टर्स समिट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई बड़े औद्योगिक घरानों को निवेश के लिए आमंत्रित किया था।
इसे भी पढ़ें: दलालों और उनके खैरख्वाहों की अब अच्छी तरह खबर लेंगे जिलाधीश, एक महीने तक चलेगा अभियान
इसी क्रम में अदाणी समूह के अधिकारियों ने गीडा प्रबंधन से 60 से 70 एकड़ तक जमीन की मांग की थी। यह बताया गया था कि उनकी ओर से एक बड़ी फैक्टरी लगाने की योजना है। गीडा की ओर से पहले उन्हें औद्योगिक गलियारे में नरकटहा व भगवानपुर में और इसके बाद धुरियापार के पास जमीन दिखाई गई थी। लेकिन, किसानों द्वारा कीमत ज्यादा मांगने के चलते मामला खटाई में पड़ गया।
[ad_2]
Source link