[ad_1]
![Gorakhpur News: बाराबंकी के डॉक्टर ने हॉस्पिटल में शेयर देने के नाम पर की 65 लाख की जालसाजी Barabanki doctor committed fraud of Rs 65 lakh in the name of giving shares in the hospital](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2022/06/20/up-police-demo_1655734902.jpeg?w=414&dpr=1.0)
सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया।
विस्तार
बाराबंकी के डॉक्टर ने हॉस्पिटल में शेयर और जमीन के नाम पर 60 लाख रुपये की जालसाजी कर ली। आरोप है कि गोला में जमीन बेचने के दौरान मुलाकात हुई थी और जमीन का बकाया 15 लाख रुपये भी नहीं दिया। इसके अलावा 40 लाख रुपये उधार लिए थे। दोनों रुपये हड़प लिए और शेयर भी नहीं दिया। न्यायालय के आदेश पर रामगढ़ताल पुलिस ने डॉ. वीरेंद्र सिंह पटेल के खिलाफ जालसाजी, रुपये हड़पने और धमकी देने का केस दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक, बड़हलगंज के नेवादा निवासी संजय कुमार शाही ने केस दर्ज कराया है। संजय ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि वह व्यापारी हैं और व्यवसायिक कार्य के लिए आवश्यकता होने की वजह से गोला में स्थित अपनी जमीन बेच रहे थे। इसी बीच मुलाकात बाराबंकी के आस्था हॉस्पिटल के संचालक डाॅ. वीरेंद्र सिंह पटेल से हुई। वह मेरी जमीन देखे तो उन्हें जमीन पसंद आ गई। जिसकी कीमत एक करोड़ 90 लाख रुपये तय हुई।
कहा, 15 नवंबर 2019 को अपनी जमीन का पंजीकृत मुहायदावय डाॅ. वीरेंद्र सिंह पटेल के पक्ष में कर दिया। डाॅक्टर द्वारा खाते में एक करोड़ 75 लाख रुपये भेजा गया। अन्य रकम 15 लाख रुपये बैनामे के समय देना तय हुआ था। तीन साल के अन्दर बैनामा कराना था।
आरोप है कि डाॅक्टर द्वारा आज तक न तो बकाया 15 लाख रुपये दिया गया न ही जमीन का बैनामा कराया गया। इस दौरान घनिष्ठ संबंध होने के कारण डॉक्टर द्वारा कहा गया कि 40 लाख रुपये में आप को 25 प्रतिशत का हिस्सेदार बना लूंगा, जिससे पांच लाख रुपये प्रतिमाह आमदनी होगी। इसके बाद डॉ. वीरेंद्र के खाते में रुपये भेज दिए, लेकिन न तो रुपये वापस किया गया और न ही हॉस्पिटल में शेयर दिया गया।
[ad_2]
Source link