[ad_1]
![Gorakhpur News: विदेश भेजने के नाम पर 17 लोगों से 12.81 लाख की ठगी, फर्जी एकाउंट खुलवाकर ले लिया लोन 17 people cheated of Rs 12.81 lakh in name of sending money abroad](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2022/08/30/cyber-fraud-in-chhatarpur_1661868383.jpeg?w=414&dpr=1.0)
ठगी।
– फोटो : Social Media
विस्तार
गोरखपुर में एम्स इलाके के माड़ापार निवासी सत्यपाल गौड़ व उसके पांच साथियों ने विदेश भेजने के नाम पर 17 लोगों से 12 लाख 82 हजार की ठगी कर ली। इतना ही नहीं चार लोगों को वह दुबई ले गया। वहां उनका छह-छह एकाउंट खुलवाया और एटीएम कार्ड बनवाया। फिर लोन के लिए एप्लाई कर दिया। साथ ही अन्य 13 लोगों को दुबई छोड़कर भाग आया।
किसी तरह सभी पीड़ित भारत आए और रुपये वापस मांगे तो पिटाई कर दी। तहरीर के आधार पर एम्स पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, संतकबीरनगर के महुली के बरौली निवासी अर्जुन ने पुलिस को बताया कि 17 मई 2023 को उसकी मुलाकात दुबई में सत्यपाल से हुई।
इसे भी पढ़ें: सीलिंग की जमीन: तहसील से चल रहा था खरीद-बिक्री का नेटवर्क, सब रजिस्टार पर केस
सत्यपाल विदेश भेजने के लिए बीजा लगवाने का एजेंट है और दुबई भेजता है। सत्यपाल ने अर्जुन समेत 17 लोग से 12 लाख 81 हजार रुपये लिए। दुबई ले जाकर अनिल चौहान, रणविजय व अमित समेत 4 लोगों के नाम से एकाउंट खुलवाकर लोन का फार्म धोखे से भर दिया। मैसेज आने पर अनिल को जानकारी हुई।
[ad_2]
Source link