[ad_1]
![Gorakhpur News: जालसाजी में कमलेश, दीनानाथ के साथ उनकी पत्नियां भी शामिल Along with Kamlesh Dinanath their wives also involved in fraud at Gorakhpur](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2022/07/04/prayagraj-news-jalsaja_1656874197.jpeg?w=414&dpr=1.0)
सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : social media
विस्तार
गोरखपुर एम्स थाने में बुधवार को भू माफिया कमलेश यादव, उसके साथी दीनानाथ पासवान समेत छह लोगों पर जालसाजी के तीन और केस दर्ज किए गए। पुलिस ने जालसाजी में शामिल कमलेश और दीनानाथ की पत्नी को भी आरोपी बनाया है। ठगी के शिकार लोग बिहार और कुशीनगर के रहने वाले हैं। एसएसपी के आदेश पर पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, बिहार के जिला गोपालगंज, थाना कटया के बरही बेलवा की रहने वालीं पुनीता पत्नी शांतिप्रकाश चौबे ने एसएसपी को दिए प्रार्थनापत्र में बताया कि प्रापर्टी डीलर कमलेश यादव और दीनानाथ प्रजापति ने कुसम्ही क्षेत्र के रुद्रापुर में खुद की जमीन बताकर मुझे एक हजार वर्गफीट जमीन बैनामा किया था, जिसके एवज में कुल 12 लाख रुपये लिए थे।
बैनामा के बाद पुनीता वर्ष 2018 से उस भूमि पर मकान बनाकर रह रही हैं। इस बीच पता चला कि जमीन के मूल काश्तकार अरुण शर्मा पुत्र बृजभूषण शर्मा हैं। अब मूल काश्तकार के मुंशी शैलू उर्फ शैलेंद्र सिंह मकान में ताला लगा देने की धमकी दे रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: सीएम योगी सख्त…शोभायात्रा और जुलूस में अब तेज आवाज में डीजे बजाएंगे तो जेल जाएंगे
[ad_2]
Source link