[ad_1]
loan new
– फोटो : istock
विस्तार
गोरखपुर जिले में शाहपुर इलाके की एक महिला ने पड़ोसी महिला से दोस्ती कर उनके नाम पर 35 हजार रुपये का लोन ले लिया। किस्त जमा न होने से बैंक कर्मचारी महिला के घर पहुंचे तब पीड़िता को जानकारी हुई। उन्होंने पुलिस चौकी और थाने पर शिकायत की। कार्रवाई न होने पर एसएसपी से गुहार लगाई जिसके बाद शनिवार रात शाहपुर पुलिस पूनम के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, शाहपुर इलाके के जंगल तुलसीराम स्थित आजाद नगर काॅलोनी निवासी रेखा ने एसएसपी को प्रार्थनापत्र देकर बताया कि पति बाहर रहकर मजदूरी करते हैं।
पड़ोस की रहने वाली पूनम दोस्ती कर धोखे से आधार लेकर सूरजकुंड स्थित एक प्राइवेट बैंक से 35 हजार रुपये लोन ले ली और बताया कि ब्याज की रकम प्रतिमाह जमा कर देंगे। लेकिन कई महीने तक किस्त न जमा होने पर 15 सितंबर को बैंक कर्मचारी ब्याज की वसूली के लिए घर पहुंचे, जिसके बाद आरोपी महिला के घर जाकर पूछने लगी तो विवाद के बाद मारपीट करने पर लगी। आरोप है कि इसके पहले भी रुपये ली हैं।
इसे भी पढ़ें: गीडा के स्थापना दिवस पर 30 फैक्टरियों के शिलान्यास की तैयारी, मंडल स्तरीय लगाई जाएगी प्रदर्शनी
[ad_2]
Source link