Our Social Networks

Gujarat: भगवान हनुमान को सहजानंद स्वामी के सामने घुटने पर बैठाने पर विवाद, मोरारी बापू बोले- हिंदुओं का अपमान

Gujarat: भगवान हनुमान को सहजानंद स्वामी के सामने घुटने पर बैठाने पर विवाद, मोरारी बापू बोले- हिंदुओं का अपमान

[ad_1]

Controversy on Lord Hanuman mural kneeling before Sahajanand Swami morari bapu said hurting Hindu Sentiments

मोरारी बापू

विस्तार


भगवनान हनुमान को सहजानंद स्वामी के सामने घुटने पर बैठा दिखाए जाने से बवाल खड़ा हो गया है। धार्मिक नेताओं ने इसपर आपत्ति जताई है। उनकी मांग है कि भित्तिचित्र को हटाया जाए। मोरारी बापू ने इसे हिंदू धर्म का अपमान बताया है। घटना गुजरात के बोटाद जिले की है।

यह है विवाद का कारण

जानकारी के अनुसार, सौराष्ट्र के बोटाद जिले में एक हनुमान मंदिर स्थित है। हाल ही में, मंदिर परिसर में भगवान हनुमान की एक 54 फीट की विशाल मूर्ति स्थापित है। मंदिर की दीवारें भित्तिचित्र से ढंकी हुई हैं। इन्हीं में से एक भित्तिचित्र में दिखाया गया है कि भगवान हनुमान शिष्य के रूप में सहजानंद स्वामी जी के सामने घुटने पर बैठे हुए हैं। बता दें, सहजानंद स्वामी (1781-1830) स्वामीनारायण संप्रदाय के ईष्ठ हैं। संप्रदाय सहजानंद स्वामी को भगवान स्वामीनारायण के रूप संदर्भित करता है। हनुमान मंदिर का प्रबंधन संप्रदाय के वडताल गाडी गुट द्वारा किया जाता है।

मोरारी बापू ने जताया विरोध

रामकथा वाचक मोरारी बापू ने चित्रों पर आपत्ति जताई है। उन्होंने इसका विरोध करते हुए कहा कि लोगों को इसके खिलाफ बोलना चाहिए। आजकल लोग अपनी श्रेष्ठता साबित करने के लिए भ्रामक तरीकों का सहारा लेते हैं। मंदिर की प्रबंधन समिति ने संप्रदाय के प्रतिष्ठित व्यक्ति के सामने हाथ जोड़े हुए दिखाया है। यह हमारे धर्म का अपमान है। इसके अलावा, अहमदाबाद के भगवान जगन्नाथ मंदिर के दिलीपदासजी महाराज ने कहा कि किसी को भी ऐसे कृत्यों में शामिल नहीं होना चाहिए, जिससे दूसरे धर्म का अपमान हो।






[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *