[ad_1]
![Gyanvapi : ज्ञानवापी सर्वे में एएसआई टीम से दूर रहेंगे हिंदू और मुस्लिम पक्ष, प्रशासन ने बनाई नई व्यवस्था Gyanvapi Masjid Hindu and Muslim side will stay away from ASI team](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/09/750x506/varanasi_1691603386.jpeg?w=414&dpr=1.0)
ज्ञानवापी में सर्वे के लिए जाती एएसआई की टीम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी के बहुचर्चित ज्ञानवापी परिसर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के सर्वे के दौरान अब हिंदू और मुस्लिम पक्ष के लोग एएसआई की टीम से दूर रहेंगे। यह नई व्यवस्था आज से लागू हो जाएगी। हिंदू या मुस्लिम पक्ष के लोगों को अपनी बात एएसआई टीम से कहनी है तो वह सर्वे के दौरान ज्ञानवापी परिसर में प्रवेश और निकास के समय उनसे बात कर सकेंगे। सर्वे के दौरान अब हिंदू या मुस्लिम पक्ष के लोग टीम के साथ नहीं रहेंगे।
एएसआई सर्वे के दौरान हिंदू और मुस्लिम पक्ष के बीच बढ़ती तल्खी को देखते हुए पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन और मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने बुधवार को काशी विश्वनाथ धाम के पिनाक भवन में दोनों पक्षों के लोगों के साथ बैठक कर नई व्यवस्था की जानकारी दी।
सौहार्द बिगाड़ने वाला बयान नहीं आना चाहिए
मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने कहा कि किसी भी पक्ष से सौहार्द बिगाड़ने वाला बयान नहीं आना चाहिए। न्यायालय की लड़ाई को बाहर नहीं लाया जाए और सामंजस्य के साथ न्यायालय के आदेश का पालन किया जाए। उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी में एएसआई सर्वे के दौरान वादी और प्रतिवादी पक्ष से जुड़े सभी लोग संयम रखें। प्रशासन ने दोनों पक्षों को ताकीद की है कि सर्वे के दौरान वे एएसआई टीम से दूरी बनाकर रखेंगे।
[ad_2]
Source link