[ad_1]
![Gyanvapi ASI Survey: खंगाला ज्ञानवापी का कोना-कोना, चूने की परत की स्कैनिंग की गई, लिडार से तैयार हुआ नक्शा Gyanvapi ASI Survey Explored every corner of Gyanvapi, scanning of lime layer, lidar prepared map](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/09/750x506/gyanvapi-asi-survey-khagal-janianavapa-ka-kana-kana-cana-ka-parata-ka-sakanaga-ka-gaii-ldara-sa-tayara-ha_1691548190.jpeg?w=414&dpr=1.0)
Gyanvapi ASI Survey: खंगाला ज्ञानवापी का कोना-कोना, चूने की परत की स्कैनिंग की गई, लिडार से तैयार हु
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ज्ञानवापी परिसर में मंगलवार को कंगूरों (गुंबद के ऊपरी हिस्से) की जांच की गई। चूने की पुताई के नमूने जुटाए गए। चूने की परत की स्कैनिंग की गई। उन पर बनी आकृतियों की फोटो और वीडियोग्राफी कराई गई। लाइट डिटेक्शन एंड रेंजिंग (लिडार) की मदद से छिपी वस्तुओं और उसकी संरचना का नक्शा तैयार किया गया। पूरे परिसर में निर्माण की माप कराई गई है।
यह भी पढ़ें- Gyanvapi Survey: अब इस मामले को लेकर जिला अदालत गई मसाजिद कमेटी, आज होगी सुनवाई
[ad_2]
Source link