[ad_1]
![Gyanvapi Dispute: ज्ञानवापी मसले को लेकर हिंदू पक्ष फिर दोफाड़, कोर्ट से बाहर समझौते की चर्चा पर रार Gyanvapi Mosque Dispute Hindu side again divided due to discussion of agreement outside court](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/05/750x506/varanasi_1691256839.jpeg?w=414&dpr=1.0)
ज्ञानवापी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी के ज्ञानवापी मसले को लेकर दो धड़े में बंटे मां श्रृंगार गौरी मुकदमे के हिंदू पक्ष के बीच की रार एक बार फिर सतह पर आ गई है। एक धड़े ने मुस्लिम पक्ष को न्यायालय से बाहर आपसी सहमति से शांतिपूर्ण तरीके से निस्तारण और आपसी बातचीत के लिए आमंत्रित किया है। वहीं, दूसरे धड़े का कहना है कि हम कोई समझौता नहीं करेंगे।ॉ
ज्ञानवापी-मां श्रृंगार गौरी का मुकदमा सितंबर 2021 में जिला अदालत में राखी सिंह, सीता साहू, मंजू पाठक, रेखा व्यास और लक्ष्मी देवी ने दाखिल किया था। ज्ञानवापी में अधिवक्ता आयुक्त के सर्वे के दौरान वादिनी महिलाओं और उनके पैरोकारों के बीच अनबन हो गई। उसके बाद एक धड़ा राखी सिंह का हो गया। वहीं, दूसरा धड़ा सीता साहू, मंजू पाठक, रेखा व्यास और लक्ष्मी देवी का हो गया।
जितेंद्र सिंह विसेन ने मसाजिद कमेटी को लिखा था पत्र
बीते 14 अगस्त को राखी सिंह के पैरोकार व विश्व वैदिक सनातन संघ के प्रमुख जितेंद्र सिंह विसेन ने अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी के नाम से खुला पत्र जारी किया था। अपने पत्र में विसेन ने कहा कि अपने देश और समाज की रक्षा व सुरक्षा का कर्तव्य रखते हुए इस विवाद का निस्तारण शांतिपूर्ण तरीके से आपसी बातचीत के माध्यम से निकाल कर एक मिसाल कायम की जा सकती है।
ये भी पढ़ें: मैहर दर्शन के लिए जा रहा था परिवार, नहीं पता था हादसे में चली जाएगी पिता-पुत्र समेत तीन की जान
[ad_2]
Source link