[ad_1]
![Gyanvapi Survey live update: ज्ञानवापी पहुंची एएसआई की टीम, खंगाला जाएगा कोना-कोना Gyanvapi Survey live update: ASI team reached Gyanvapi, every corner will be explored](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/09/750x506/gyanvapi-survey-live-update-janianavapa-pahaca-eesaaaii-ka-tama_1691548871.jpeg?w=414&dpr=1.0)
Gyanvapi Survey live update: ज्ञानवापी पहुंची एएसआई की टीम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ज्ञानवापी सर्वे के सांतवें दिन एएसआई की टीम पहुंच गई है। आज भी परिसर का कोना-कोना खंगाला जाएगा। दोपहर में 12.30 बजे भोजनावकाश के बाद फिर 2.30 बजे सर्वे दोबारा शुरू किया जाएगा। मंगलवार को शाम पांच बजे सर्वे पूरा होने के बाद एएसआई के अधिकारियों ने बुधवार के लिए टीम को अलर्ट किया।
बता दें कि अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी के अधिवक्ता मंगलवार को सर्वे के दौरान नहीं पहुंचे। मसाजिद कमेटी के संयुक्त सचिव एसएम यासीन ने कहा कि सर्वे में अधिवक्ताओं की कोई जरूरत नहीं महसूस की जा रही है। कमेटी की तरफ से हाजी इकबाल, जावेद इकबाल, एजाज मोहम्मद और शमशेर अली सर्वे टीम के साथ मौजूद रहे हैं। जैसे ही अधिवक्ता की जरूरत पड़ेगी, वैसे ही भेजा जाएगा।
[ad_2]
Source link