Our Social Networks

Happy Birthday: 25 साल का हुआ Google, गूगल के ये पांच टिप्स आपको बना देंगे सुपर स्मार्ट

Happy Birthday: 25 साल का हुआ Google, गूगल के ये पांच टिप्स आपको बना देंगे सुपर स्मार्ट

[ad_1]

आपका अपना गूगल आज यानी 27 सितंबर को 25 साल का हो गया है। आज गूगल के होमपेज कर खास डूडल भी देखा जा सकता है। आज का डूडल Google के 25वें वर्ष का जश्न मना रहा है। गूगल की शुरुआत एक किराए के गैराज से हुई। 27 सितंबर 1998 को, Google Inc. का आधिकारिक तौर पर जन्म हुआ। आज गूगल के जन्मदिन के खास मौके पर हम आपको गूगल के कुछ ऐसे ट्रिक्स बताएंगे जिसके बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं और आप इन्हें जानने के बाद कहेंगे- अरे वाह…



Zerg Rush

गूगल में Zerg Rush सर्च करने पर स्क्रीन पर कई रंगों की रिंग्स एक साथ ऊपर से नीचे की ओर गिरेंगी और धीरे-धीरे आपकी स्क्रीन पर जो भी लिखा होगा वह डिलीट होता जाएगा, हालांकि आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इससे आपके फोन पर कोई असर नहीं पड़ेगा।


Festivus

गूगल में Festivus सर्च करने पर आपके लैपटॉप या फोन की स्क्रीन के बायीं ओर एल्यूमिनियम का एक लंबा सा पोल दिखेगा जो आमतौर पर गूगल पर नहीं दिखता है।


https://elgoog.im/tilt/

जैसे ही आप गूगल में tilt लिखकर सर्च करेंगे तो आपको कई सारे रिजल्ट्स मिलेंगे। अब आपको पहले लिंक (https://elgoog.im/tilt/) पर क्लिक करना है। लिंक पर क्लिक करते ही आपके फोन की स्क्रीन थोड़ी टेढ़ी हो जाएगी।


barrel roll

सबसे पहले अपने फोन या लैपटॉप में गूगल ओपन करें और फिर barrel roll टाइप करके सर्च करें। इसके बाद पहले रिजल्ट पर क्लिक करें। आपकी स्क्रीन एक बार पूरी तरह से 360 डिग्री घूम जाएगी। यदि आप barrel roll के बाद 2 लिखकर सर्च करेंगे तो स्क्रीन दो बार घूमेगी।


[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *