[ad_1]
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
प्रयागराज जंक्शन से नई दिल्ली जाने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस रविवार 16 जुलाई को 39 वर्ष की हो रही है। इसका 39 वां जन्मदिन मनाने के लिए रेलवे प्रशासन भी तैयार है। जंक्शन पर केक काटकर इस ट्रेन का जन्मदिन मनाया जाएगा।
![Happy Birthday Prayagraj Express : NCR रेलवे की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ट्रेन आज हो जाएगी 39 साल की Happy Birthday Prayagraj Express: NCR Railway's highest grossing train will turn 39 today](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/07/15/750x506/parayagaraja-ekasaparasa-tarana_1689441982.jpeg?w=414&dpr=1.0)
प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रयागराज जंक्शन से नई दिल्ली जाने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस रविवार 16 जुलाई को 39 वर्ष की हो रही है। इसका 39 वां जन्मदिन मनाने के लिए रेलवे प्रशासन भी तैयार है। जंक्शन पर केक काटकर इस ट्रेन का जन्मदिन मनाया जाएगा।
प्रयागराज एक्सप्रेस का संचालन पहली बार 16 जुलाई 1984 को ही हुआ था। इसके संचालन के 34 वर्ष तक जंक्शन पर रेलवे की ओर से कभी भी इसका जन्मदिन नहीं मनाया गया। अमर उजाला की पहल पर 35 वर्ष पूर्ण होने पर पहली बार इसका जन्मदिन वर्ष 2019 में तत्कालीन महाप्रबंधक राजीव चौधरी एवं डीआरएम अमिताभ की मौजूदगी में मनाया गया।
तब प्रयागराज जंक्शन पर जहां एक ओर केक काटा गया तो वहीं ट्रेन की भी सजावट की गई। यात्रियों को भी टॉफी, चॉकलेट दिया गया। इस अवसर पर पहली बार 1984 में ट्रेन को दिल्ली लेकर गए तकरीबन सभी रेलकर्मी भी सम्मानित किए गए। तब समारोह में शामिल होने वाले सीआईटी शीतला प्रसाद श्रीवास्तव को छोड़कर अधिकांश सेवानिवृत्त कर्मी ही शामिल हुए।
[ad_2]
Source link