Our Social Networks

Hardoi Murder: ईंट से सिर और चेहरा कूचकर बुजुर्ग की हत्या, शराब पीने के दौरान हुआ था विवाद, तीन हिरासत में

Hardoi Murder: ईंट से सिर और चेहरा कूचकर बुजुर्ग की हत्या, शराब पीने के दौरान हुआ था विवाद, तीन हिरासत में

[ad_1]

Murder of an elderly man by hitting his head and face with a brick, there was a dispute while drinking, three

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस और ग्रामीण
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हरदोई जिले में सवायजपुर थाना क्षेत्र में शराब पीने के दौरान हुए विवाद में तीन लोगों ने बुजुर्ग की ईटों से सिर और चेहरा कूचकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मृतक के पुत्र की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार, बड़ौरा गांव निवासी श्रीपाल (70) खेती करता था। सोमवार रात वह खेत में तैयार हो रही मूंगफली की फसल की रखवाली के लिए गया था। इसी दौरान गांव के ही भन्नू सिंह, केपी सिंह और वेदराम खेत पर पहुंच गए।

आरोप है कि श्रीपाल को घसीटते हुए यह लोग अपने घर में ले गए। तीनों आरोपियों ने शराब पीने के बाद श्रीपाल को भी जबरन शराब पिलाई। इसी दौरान हुए विवाद में आरोपियों ने ईंट से सिर और चेहरा कूचकर श्रीपाल की हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी भाग गए। जानकारी पर मृतक का पुत्र रामवचन पहुंचा, तो पिता का शव पड़ा मिला।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *