[ad_1]
![Hariyali Teej: हरियाली तीज 19 अगस्त की, महिलाएं झूलेंगी झूला, गाएंगी मल्हार, बाजार में दिख रही रौनक Hariyali Teej on August 19](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/17/750x506/harayal-taja-ka-tayaraya-ka-lkara-bjara-ma-kharathara-karata-mahale_1692284115.jpeg?w=414&dpr=1.0)
हरियाली तीज की तैयारियों को लेकर बाजार में खरीदारी करती महिलाएं
– फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाली तीज का पर्व 19 अगस्त को मनाया जा रहा है। सुहागिन पति की लंबी आयु के लिए भगवान शिव और पार्वती की पूजा करेंगी। इसके लिए मंदिरों में पूजा की तैयारी शुरू हो गई है। महिलाएं पार्कों में झूला झूलेंगी और सावन की मल्हार गाएंगी। बाजारों में खासी रौनक दिखाई दे रही है। बृहस्पतिवार को भी महिलाएं खरीदारी करने में व्यस्त रहीं। चूड़ी, साड़ी, श्रृंगार के सामान की दुकान पर खासी भीड़ रही।
चूड़ी, साड़ी व श्रृंगार के सामान की दुकानों पर रही भीड़
हरियाली तीज से पहले बाजर गुलजार हो गए हैं। बृहस्पतिवार को महिलाएं त्योहार की तैयारियों में खासी व्यस्त रहीं। चूड़ी, साड़ी व श्रृंगार के सामान की दुकानों पर महिलाओं की भीड़ रही। मेहंदी सेंटर व ब्यूटी पार्लरों में देर रात महिलाओं की भीड़ जुटी रहीं। महिलाओं ने मेहंदी सेंटरों पर हरियाली तीज पर मेहंदी लगवाने के लिए बुकिंग कराई गई। शहर के पंजाबी मार्केट, बागला मार्ग, सासनी गेट, बख्तावर गली आदि इलाकों में शाम के समय खासी भीड़ रही।देररात बाजार अच्छे सासे गुलजार रहे।
हरियाली तीज के अवसर पर मंदिरों में होंगे धार्मिक आयोजन
हरियाली तीज के मौके पर शनिवार को मंदिरों में धार्मिक आयोजनों व कार्यक्रमों की धूम रहेगी। इस अवसर पर सुबह से ही मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। भगवान को सुबह हरी पोशाक धारण कराई जाएगी गई। शाम को भगवान के भव्य हरे-भरे श्रृंगार सजाए जाएंगे और संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा। शहर के कमला बाजार स्थित दाऊजी मंदिर, रूई की मंडी स्थित ठा. मुरली मनोहर, सासनी गेट स्थित मंदिर श्री दक्षिण मुखी हनुमान जी महाराज, घंटाघर स्थित मंदिर श्री गोविंद भगवान आदि मंदिरों में हरियाली तीज की धूम रहेगी।
[ad_2]
Source link