[ad_1]
हरियाली तीज की धूम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हरियाली तीज की तैयारियों में महिलाएं पूरे उत्साह से जुटी रहीं। कोई मेहंदी लगवाने तो कोई हेयरकट और फेशियल कराने के लिए शुक्रवार को पार्लर पहुंचीं। कई ने तो बाकायदा मेकअप की भी बुकिंग करा रखी है। शुक्रवार को पूरा दिन सुहागिनें तीज की तैयारियों में लगी रहीं।
ब्यूटीशियन गुड़िया ने बताया कि इस बार हरियाली तीज के लिए खास तौर से पीएसी न्यूड लाइट मेकअप की बुकिंग हुई है। उमस वाले मौसम को देखते हुए वाटर प्रूफ एचडी मेकअप की भी महिलाओं ने बुकिंग कराई है। फेशियल, मैनिक्योर-पैडिक्योर के साथ हेयरकट जैसी सर्विसेज महिलाओं ने ली है। हरियाली तीज पर खास ऑफर में हेयर कटिंग, स्पा, फेशियल, थ्रेडिंग, फोरहेड, अपर लिप, वैक्स शामिल हैं। महिलाओं को व्रत में बाहर न निकलना पड़े इसके लिए कई महिलाओं ने होम सर्विस भी बुक करा रखा है।
[ad_2]
Source link