Our Social Networks

Hathras: पत्नी को बुलाने ससुराल आया दामाद, बाइक वहीं छोड़ हुआ लापता, परिजनों ने पुलिस से लगाई यह गुहार

Hathras: पत्नी को बुलाने ससुराल आया दामाद, बाइक वहीं छोड़ हुआ लापता, परिजनों ने पुलिस से लगाई यह गुहार

[ad_1]

Son-in-law came to in-laws' house to call his wife, left the bike went missing

लापता युवक सुनील
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


अलीगढ़ जिले के अतरौली थाना क्षेत्र के गांव चौमुहा से सिकंदराराऊ कोतवाली के गांव कुठीला में अपनी ससुराल आए लापता युवक का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। मंगलवार को युवक के गांव और परिवार के लोग बड़ी संख्या में कोतवाली पहुंचे और लापता युवक का सुराग लगाने की मांग की।

2 सितंबर को अतरौली के गांव चौमुहा निवासी सुनील पुत्र लाखन सिंह गांव कुठीला में अपनी ससुराल में पत्नी को बुलाने आया था। शनिवार की रात तक वह गांव में रहा और उसके बाद लापता हो गया। सुनील जिस बाइक से आया था, वह उसकी ससुराल में खड़ी मिली है। सुनील का मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है। 

सुनील के परिजन उसकी ससुराल गांव कुठीला पहुंचे, तो उन्हें बताया गया कि सुनील अपनी बाइक को यहां खड़ी कर गया है और उसका कुछ पता नहीं है। संतोषजनक उत्तर न मिलने के बाद सुनील के परिजन सोमवार को कोतवाली गए और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। 

फिर सुनील के गांव और परिवार के लोग कोतवाली पहुंचे। कोतवाल आशीष कुमार सिंह का कहना है कि पुलिस पूरी तत्परता से सुनील को तलाश रही है। परिजनों का कहना है कि सुनील को जाना होता तो अपनी बाइक से जाता। उन्हें आशंका है कि सुनील किसी अनहोनी का शिकार हो गया है। परिजन और गांव के लोग खुद भी टोलियों की शक्ल में सुनील की तलाश में जुटे हैं।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *