[ad_1]
![Hathras: महिला की जलकर मौत, हत्या का आरोप, भाई ने पति और सास-ससुर के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट Woman burnt to death, accused of murder](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/01/mataka-parata_1696182431.jpeg?w=414&dpr=1.0)
मृतका प्रीती
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
हाथरस रोड स्थित वसंत विहार कॉलोनी में रविवार की सुबह एक महिला की जलकर मौत हो गई। भाई ने पति और सास-ससुर पर दहेज की मांग पूरी न होने पर जलाकर विवाहिता की हत्या करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मृतका के भाई राधा नगर कॉलोनी, अलीगढ़ निवासी हिमांशु कौशिक पुत्र प्रदीप कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि उसने अपनी बहन प्रीती की शादी वर्ष 2013 में शशिकांत भारद्वाज पुत्र योगेश भारद्वाज के साथ पर्याप्त दान दहेज देकर की थी। शादी के बाद से ही अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर ससुराल वाले प्रीती का मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न करने लगे। इस दौरान प्रीती के तीन बच्चे हुए।
ज्यादा परेशान करने के कारण कई वर्ष पूर्व पुलिस में शिकायत की गई। इस प्रकरण में महिला थाने में समझौता कराया गया, लेकिन उसके बाद भी बहन का उत्पीड़न बंद नहीं हुआ। रविवार की सुबह उसके पास बहन का फोन आया। बहन ने बताया कि बहनोई ने उसको पीटा है और सास-ससुर रात में कह रहे थे कि इसका किस्सा खत्म कर दो। रोज-रोज की कलह खत्म हो जाएगी। बहन ने उससे यह भी कहा कि भाई तू आ जा, नहीं तो मेरे साथ कोई अनहोनी हो जाएगी।
घटना की सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंचा, तो बहन जली हुई अवस्था में तड़प रही थी और आंगन में खून पड़ा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की रिपोर्ट पति शशिकांत, ससुर योगेश और सास मीना भारद्वाज के खिलाफ दर्ज कराई गई है।
[ad_2]
Source link