[ad_1]
![Hathras: शिक्षक ने लिया चिकित्सकीय अवकाश, शिकायत लेकर पहुंचा समाधान दिवस में, बीएसए ने रोक दिया वेतन Taking medical leave, the teacher reached the solution day](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/19/750x506/hatharasa-besae-karayalya_1692458192.jpeg?w=414&dpr=1.0)
हाथरस बीएसए कार्यालय
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
शिक्षक ने चिकित्सकीय अवकाश ले रखा था। फिर भी वह शिकायत लेकर डीएम के समाधान दिवस में पहुंच गया। वहां पर पोल खुलते ही बीएसए ने शिक्षक के वेतन को रोकने के आदेश कर दिए।
19 अगस्त को तहसील में डीएम अर्चना वर्मा की अध्यक्षता में समाधान दिवस लगा था। यहां प्राथमिक विद्यालय नगला बिहारी के शिक्षक सिद्धार्थ वर्मा ने विभागीय शिकायत की थी। इधर, अवकाश के लिए शिक्षक ने विभागीय अधिकारियों को बताया कि वह चिकित्सकीय अवकाश पर हैं। उनके द्वारा प्रस्तुत चिकित्सकीय परामर्श अभिलेख में पूर्ण बैड रेस्ट उल्लेखित था।
इस पर बीएसए ने अग्रिम आदेशों तक शिक्षक का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। साथ ही शिक्षक से स्पष्टीकरण मांगा है। इधर, प्राथमिक विद्यालय केशोंपुर का स्टाफ आपस में विवाद के चलते विद्यालय के कार्यों को पूर्ण नहीं कर रहा था। बीएसए ने पूरे स्टाफ का अग्रिम आदेशों तक वेतन जारी करने पर रोक लगा दी है।
[ad_2]
Source link