[ad_1]
![Hathras News: आठ अफसरों के शिकायत निस्तारण पर शासन असंतुष्ट, नोटिस थमाया Dissatisfied with the redressal of complaints of eight officers](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/08/750x506/kalkatarata-sabhagara-ma-bthaka-lta-daema-aracana-varama_1691516602.jpeg?w=414&dpr=1.0)
कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक लेतीं डीएम अर्चना वर्मा
– फोटो : सूचना विभाग
विस्तार
हाथरस में आईजीआरएस व मुख्यमंत्री पोर्टल पर प्राप्त संदर्भों के निस्तारण में फीडबैक के दौरान असंतोषजनक स्थिति सामने आई है। 1 अगस्त से 8 अगस्त तक प्राप्त होने वाली शिकायतों के निस्तारण में लगाई आख्या पर शासन ने असंतोष व्यक्त किया है। डीएम अर्चना वर्मा ने आठ अफसरों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया है।
बाल विकास परियोजना अधिकारी सहपऊ, एडीओ पंचायत सिकंदराराऊ, बीडीओ सिकंदाराराऊ, एबीएसए सादाबाद, बीडीओ मुरसान, बीडीओ सासनी, बाल विकास परियोजना अधिकारी सिकंदाराऊ, एडीओ पंचायत मुरसान द्वारा निस्तारित की गई आख्याओं के फीडबैक असंतुष्ट प्राप्त हुए हैं।
डीएम अर्चना वर्मा ने कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि शिकायत निस्तारण में लापरवाही सामने आने पर विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी।
[ad_2]
Source link