[ad_1]
![Hathras News: रायते में छिपकली गिरने की सूचना, पीने से युवक की हालत बिगड़ी, टीम ने लिए नमूने lizard falling in Rayate, youth condition worsened after drinking](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/05/07/750x506/hatharasa-jal-asapatal_1683467100.jpeg?w=414&dpr=1.0)
हाथरस जिला अस्पताल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
थाना हाथरस गेट क्षेत्र के अलीगढ़ रोड पर लेबर कॉलोनी के निकट चिंटू स्वीट्स के नाम स्थित दुकान पर रायता पीने से युवक की हालत बिगड़ गई। आरोप है कि रायते में मरी हुई छिपकली थी। इससे बाद वहां नाश्ता कर रहे लोगों में खलबली मच गई। सूचना पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम भी दुकान पर पहुंची और यहां से खाद्य पदार्थों के नूमने लिए।
रायता पीने के बाद जिस युवक की हालत बिगड़ी, वह रामलीला ग्राउंड निवासी गौरव अग्रवाल है। बताया जा रहा है कि वह उस समय दुकान पर नाश्ता कर रहा था और उसमें छिपकली निकल गई। हालत बिगड़ने पर उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। चिकित्सकों ने उपचार के बाद हालत में सुधार होने पर उसे घर भेज दिया। इस मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की गई, उन्होंने तत्काल खाद्य सुरक्षा और औषधि विभाग की टीम को दुकान पर भेजा।
टीम ने चिंटू स्वीट्स की दुकान पर छापेमारी कर मिठाई, छेना, आदि के नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे हैं। खाद्य विभाग की टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी रणधीर सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार गुप्ता, कन्हैयालाल वर्मा, सुरेश कुमार, अरविंद कुमार, ओमकार कुशवाहा आदि शामिल थे।
[ad_2]
Source link