[ad_1]
![Hathras News: स्वतंत्रता दिवस पर हुआ ध्वजारोहण, अमर शहीदों को किया नमन, शहीद परिजन किए सम्मानित Flag hoisting on Independence Day in Hathras](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/15/750x506/thhavajarahanae-ka-btha-sabthhata-karata-hae-hatharasa-daema-aracana-varama_1692114849.jpeg?w=414&dpr=1.0)
ध्वजारोहण के बाद संबोधित करते हुए हाथरस डीएम अर्चना वर्मा
– फोटो : सूचना विभाग
विस्तार
77 वें स्वतंत्रता दिवस पर हाथरस डीएम अर्चना वर्मा ने कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण कर सलामी दी और राष्ट्रगान के पश्चात “संकल्प हम भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न, समाजवादी, पंथ निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिये तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतन्त्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त करने के लिये तथा सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बन्धुता बढ़ाने के लिये आज 15 अगस्त 2023 को संकल्प लेते हैं’’ की शपथ दिलायी।
कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सभागार में मुख्यमंत्री के सम्बोधन का लाइव प्रसारण के उपरान्त डीएम अर्चना वर्मा ने राष्ट्रीय झण्डा फहराकर सलामी दी और देश को आजादी हासिल कराने में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले महापुरूषों तथा अमर शहीदों को श्रद्धार्पूवक नमन किया। उन्होंने शांति का प्रतीक कबूतर उड़ाकर शांति का संदेश दिया।
डीएम, एडीएम वित्त, राजस्व तथा एडीएम न्यायिक ने शहीद सिपाही गजपाल सिंह की पत्नी सुनीता देवी, शहीद सिपाही सत्यवीर सिंह के भाई धर्मवीर सिंह तथा एनएसजी कमांडो राजवीर सिंह को शॉल उड़ाकर एवं पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया।
शहर के विभिन्न चौराहों पर अधिकारियों तथा गणमान्य नागरिकों ने राष्ट्रीय तिरंगा फहराया। इस मौके पर अमर शहीदों को श्रद्धा-सुमन अर्पित किये। राष्ट्रीय पर्व पर सरकारी भवनों, सार्वजनिक स्थलों, घरों-दुकानों सहित और व्यापारिक संस्थानों पर रात्रि में रंगबिरंगी विद्युत झालरों, फूलों तथा सजावटी सामग्री से आकर्षक सजावट की गई। एलईडी वैन के माध्यम से तालाब चौराहे पर मुख्यमंत्री के सम्बोधन का लाइव प्रसारण दिखाया।
इस दौरान प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट प्रथम प्रज्ञा यादव, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट तृतीय मनीष चाौधरी, जिला आबकारी अधिकारी, एसओसी चकबंदी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी आलोक माहेश्वरी, जिला पूर्ति अधिकारी ध्रुवराज यादव, जिला आबकारी अधिकारी, डीजीसी पवन तोमर, ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर मनोज उपाध्याय, वरिष्ठ लिपिक नंदकिशोर, नाजिर सदर केशव शर्मा, तेज नारायण सारस्वत, कुलदीप शर्मा, रवि शर्मा, रुस्तम सिंह, अजय कुमार गुप्ता, दिनेश शर्मा, योगेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार, लोकेंद्र कुमार, विक्रम तोमर, रत्नेश कुमार आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link