[ad_1]
![Hathras News: किसान की हत्या करने वाले को आजीवन कारावास, फैसले के खिलाफ अपील करेगी मृतक की बेटी Life imprisonment to the person who killed a farmer](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/05/02/karata-ka-aathasha_1683013917.jpeg?w=414&dpr=1.0)
कोर्ट का आदेश
– फोटो : प्रतीकात्मक
विस्तार
हाथरस के अपर सत्र न्यायाधीश एफटीसी द्वितीय विनीत चौधरी के न्यायालय ने खेत पर आलू की खोदाई के दौरान बेटी के सामने किसान की गोली मारकर हत्या करने के दोषी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। न्यायालय ने दोषी पर अर्थदंड भी लगाया है। अर्थदंड न देने पर दोषी को अतिरिक्त कारावास भोगना होगा। आठ आरोपियों को दोषमुक्त करार दिया है।
वर्ष 2021 में यह मामला काफी सुर्खियों में रहा था और न्यायालय ने यह फैसला मुकदमा दर्ज होने के दो वर्ष छह माह 28 दिन बाद सुनाया है। अभियोजन पक्ष के अनुसार थाना सासनी क्षेत्र के गांव नौजरपुर निवासी प्रियंका शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में प्रियंका ने कहा था कि एक मार्च 2021 को समय लगभग शाम 3:30 बजे वह अपनी मां राजकुमारी, अपने पिता अंबरीश शर्मा को खाना देने खेत पर गई थी। खेत पर आलू की फसल की खोदाई चल रही थी।
उसी समय गांव नौजरपुर के अभियुक्त गौरव शर्मा पुत्र मुनेश शर्मा निवासी मुबारक नगर थाना इकोना जिला श्रावस्ती, रोहताश शर्मा पुत्र रामचंद्र शर्मा, ललित शर्मा पुत्र संतोष शर्मा,निवासी गण नौजरपुर, एक नाबालिग, दो अन्य अज्ञात व्यक्तियों के साथ एक सफेद रंग की कार से हथियारों से लैस होकर आए। अभियुक्त गौरव ने कहा कि उसका मुकदमा वापस ले लो और अपनी लड़की से फैसला करा दो। इस पर उसके पिता अंबरीश शर्मा कुछ कह पाते उससे पहले ही अपने हाथों में लिए हथियारों से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इसमें उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। वह अपने पिता को लेकर जिला अस्पताल आई, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। विवेचक ने इस मामले में न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल कर दिया।
[ad_2]
Source link