[ad_1]
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Updated Tue, 08 Aug 2023 12:41 AM IST
सिकंदराराऊ का ट्रॉमा सेंटर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पहले से ही बिना चिकित्सकों के चल रहे ट्रॉमा सेंटर में अंशकालिक रूप से तैनात किए गए हड्डी सर्जन को विभाग ने हाथरस बुला लिया है। एक्सरे तकनीशियन पूर्व में ही सीएचसी छोड़कर जा चुके हैं। ऐसे में ट्रॉमा सेंटर में मरीजों का इलाज रामभरोसे रह गया है।
बता दें कि ट्रॉमा सेंटर में कुछ माह पूर्व हड्डी रोग सर्जन डाॅ. पवन कुमार की तैनाती की गई थी। उस समय यहां एक्सरे तकनीशियन भी तैनात थे। ऐसे में यहां आने वाले मरीजों का न केवल हड्डी-जोड़ दर्द का इलाज हो जाता था, बल्कि प्लास्टर भी चढ़ जाते थे, लेकिन पिछले महीने एक्सरे तकनीशियन यहां से चले गए।
उनके जाते ही एक्सरे बंद होने से हड्डी रोगों से पीड़ित मरीज परेशान होने लगे। अब डाॅ. पवन कुमार को भी विभाग ने हाथरस बुला लिया है। ऐसे में ट्रॉमा सेंटर में पहुंच रहे मरीज निराश होकर लौट रहे हैं। सीएचसी प्रभारी डाॅ. राज वर्मा का कहना है कि यहां शीघ्र एक्सरे तकनीशियन की नियुक्ति होगी। इसके लिए सीएमओ हाथरस प्रयास कर रहे हैं।
सीएचसी परिसर में नए भवन बन रहे हैं, लेकिन चिकित्सकों के नाम पर यहां कुछ भी नहीं है। यह भाजपा सरकार की अच्छी स्वास्थ्य सेवाओं की मिसाल है। -मनोज पंडित, बसपा नेता
यह सीएमओ हाथरस की हठधर्मिता है। यहां से पार्ट टाइम हड्डी सर्जन को भी हटा लिया गया। एक्सरे तकनीशियन के बिना एक्सरे कैसे होंगे। -देवेंद्र राघव, आयुर्वेदिक दवा निर्माता
[ad_2]
Source link