[ad_1]
शव प्रतीकात्मक
– फोटो : Social Media
विस्तार
थाना हाथरस गेट क्षेत्र के सोखना में उधार चाट न देने को लेकर मारपीट में घायल व्यक्ति की आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई।
43 वर्षीय उदयवीर सिंह पुत्र कालीचरन निवासी गांव सोखना थाना हाथरस गेट एआरटीओ ऑफिस के निकट चाट की ढकेल लगाकर परिवार का पालन-पोषण करता था। 25 जुलाई को वह ढकेल लेकर घर जा रहा था। गांव के ही सत्ता पुत्र गुलाब सिंह कुशवाहा ने उससे उधार चाट मांगी। उदयवीर ने इनकार कर दिया।
आरोपी ने उदयवीर को जमीन पर डालकर पीटा और ईंट से प्रहार कर दिया, जिससे उदयवीर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर ग्रामीणों ने आरोपी की पकड़ से उदयवीर को छुड़ाया। घायल उदयवीर को आगरा एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। बृहस्पतिवार को उपचार के दौरान उदयवीर ने दम तोड़ दिया। कोतवाली हाथरस गेट प्रभारी सतेंद्र सिंह राघव का कहना है कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link