[ad_1]
![Hathras News: तीन घरों में चोरी की वारदात, लाखों का सामान ले गए चोर Thieves took goods worth lakhs from three houses](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/4cplus/2023/08/22/750x506/thana-hatharasa-jakashana-ma-cara-ka-raparata-karana-pahaca-garamanae-savatha_1692643957.jpeg?w=414&dpr=1.0)
थाना हाथरस जंक्शन में चोरी की रिपोर्ट कराने पहुंचे ग्रामीण
– फोटो : संवाद
विस्तार
हाथरस जंक्शन थाना क्षेत्र की लाड़पुर चौकी स्थित गांव गंगचौली में चोरों ने रविवार की रात को तीन घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर इन घरों से लाखों का सामान चोरी कर ले गए।
चोरों के शिकार हुए रोनेश, नागेंद्र व मुनेश कुमार ने थाना हाथरस जंक्शन में तहरीर दी है। रोनेश ने बताया कि चोर उनके यहां से सोने की पांच अंगूठी, एक मंगलसूत्र, चांदी के चार सिक्के, 10 चांदी की पाजेब, बिछुआ और 10 हजार रुपये नकद चोरी कर ले गए।
नागेंद्र सिंह ने बताया कि चोर उनके यहां से 45000 रुपये नकद, सोने की चार अंगूठी, एक चेन, एक मंगलसूत्र, एक कौंधनी, तीन जोड़ी पाजेब और दो जोड़ी कुंडल चोरी कर ले गए। मुनेश कुमार ने बताया कि चोर उनके यहां 2000 रुपये की नकदी चोरी कर ले गए। संवाद
[ad_2]
Source link