[ad_1]
![Hathras News: कबड्डी खेल रहा युवक हुआ अचेत, हृदयघात से हुई मौत Young man playing kabaddi fainted, died of heart attack](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2022/12/18/harata-ataka-ka-mamal-ma-bugdhhatara-haii-ha_1671337031.jpeg?w=414&dpr=1.0)
हार्ट अटैक से मौत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हाथरस में सिकंदराराऊ कोतवाली के गांव खिजरपुर में बृहस्पतिवार सायं कबड्डी खेल रहा एक युवक अचानक गिरकर अचेत हो गया। उसे साथी और परिजन स्थानीय चिकित्सक के पास ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया।
मरने वाला युवक आशीष कुमार (24) पुत्र स्व. दुर्योधन सिंह खिजरपुर का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि बृहस्पतिवार शाम करीब पांच बजे गांव के युवक कबड्डी खेल रहे थे। आशीष भी खेल रहा था और खेलते समय वह अचानक जमीन पर गिर पड़ा और बेहोश हो गया। उसे तत्काल चिकित्सक के पास ले जाया गया।
ग्रामीणों का कहना है कि आशीष स्वस्थ था और अच्छा खिलाड़ी था। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। चिकित्सक ने उसकी मौत हृदयघात से होने की बात कही है। मृतक के भाई अमित कुमार ने कोतवाली में इस संबंध में सूचना दी है और कहा है कि वह शव पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते है।
[ad_2]
Source link