[ad_1]
![Hathras News: कर्ज दिलाने का झांसा देकर महिलाओं से ठगी, ऐसे ली शिकायत वापस Women cheated on the pretext of getting loan](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/4cplus/2023/07/17/750x506/kataval-ma-shakayata-karana-aaii-gava-kataii-ka-mahale-savatha_1689534843.jpeg?w=414&dpr=1.0)
कोतवाली में शिकायत करने आईं गांव कटाई की महिलाएं
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कोतवाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत बपंडई के माजरा गांव कटाई की महिलाओं से दो युवकों ने समूह बनाकर कर्ज दिलाने के नाम पर ठगी कर ली। 25 महिलाओं से 1750 रुपये प्रति महिला के हिसाब से 43 हजार रुपये से ज्यादा की ठगी की गई है। पीड़ित महिलाओं की शिकायत पर पुलिस ने कस्बा निवासी एक युवक को बुलाकर कड़ी फटकार लगाई और जल्द रुपये वापस देने की चेतावनी देकर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
युवक ने महिलाओं के साथ आए एक युवक को 10 हजार रुपये मौके पर ही दे दिए और बाकी रुपये जल्द लौटाने का आश्वासन दिया। कस्बा निवासी एक युवक ने एटा जिले के अवागढ़ कस्बा निवासी एक अन्य युवक के साथ मिलकर इन महिलाओं को झांसा दिया कि वह अपना समूह बना लें। उनको काम-धंधे के लिए कर्ज दिलाया जाएगा।
इसके लिए दोनों युवकों ने महिलाओं से 1750 रुपये प्रति महिला के हिसाब से वसूली कर ली। जब महिलाओं को कोई कर्ज नहीं मिला तो उन्होंने कोतवाली पहुंचकर इसकी शिकायत की। पुलिस ने एक युवक को थाने में बुला लिया। वहां पीड़ित महिलाओं ने कहा कि जब वह पिछली बार कोतवाली में शिकायत करने आई थीं तो इस युवक ने 16 जुलाई को रुपये दिलाने का वादा किया था, लेकिन आज तक रुपये नहीं दिए गए।
थानाध्यक्ष धीरज गौतम ने इस युवक को हिदायत दी कि वह या तो इन महिलाओं को ऋण दिलाए या फिर उनके रुपये वापस करे, अन्यथा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। युवक ने घर से मंगाकर महिलाओं को 10 हजार रुपये दिए और बाकी रुपये जल्द दिलवाने का आश्वासन दिया। तब महिलाओं ने अपनी शिकायत वापस ली।
[ad_2]
Source link