[ad_1]
![Hathras News: चिकित्सक कम, मरीज डेढ़ हजार, मुश्किल से मिल रहा उपचार Doctors less, patients one and a half thousand, hardly got treatment](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/05/07/750x506/hatharasa-jal-asapatal_1683467100.jpeg?w=414&dpr=1.0)
हाथरस जिला अस्पताल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बारिश का मौसम शुरू होते ही जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ गई है। इस मौसम में लोग पेट में संक्रमण, खांसी, त्वचा संक्रमण और वायरल की चपेट में आ रहे हैं। शनिवार को जिला अस्पताल के वाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) में करीब 1500 मरीज उपचार के लिए पहुंचे। चिकित्सकों की कमी के कारण इन मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
बारिश का मौसम अपने साथ कई प्रकार की स्वास्थ्य समस्याएं लेकर आता है। इस मौसम में लोग त्वचा संक्रमण, पेट संक्रमण, खांसी, और वायरल का शिकार हो रहे हैं। जिला अस्पताल में इन बीमारियों की चपेट में आने से मीरीजों की संख्या में इजाफा हो गया है।
शनिवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में करीब 1500 मरीज उपचार के लिए पहुंचे। इनमें से करीब 600 मरीज त्वचा, वायरल, खांसी और पेट संबंधी बीमारियों से ग्रस्त थे। ओपीडी में चिकित्सकों की कमी से मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मौजूद चिकित्सकाें के कक्ष के सामने मरीजों की लंबी कतारें लग गईं। काफी इंतजार के बाद मरीजों को उपचार मिल सका।
कई दिन से बुखार आ रहा है। उपचार के लिए जिला अस्पताल आया हूं। यहां ओपीडी में चिकित्सकों की कमी है, इसलिए काफी देर से कतार में लगा हूं।– रक्षपाल, मरीज
पेट में दिक्कत है। उपचार के लिए जिला अस्पताल आई हूं। ओपीडी में चिकित्सकों की कमी है। काफी देर से उपचार के लिए कतार में इंतजार कर रही हूं।– प्रीती, मरीज
बारिश के मौसम में अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ जाती है। शनिवार को ओपीडी में करीब 1500 मरीज उपचार के लिए पहुंचे। अस्पताल में चिकित्सकों की काफी कमी है। इस वजह से मरीजों को इंतजार करना पड़ा होगा। हमारी कोशिश है कि सीमित संसाधनों में मरीजों को समुचित उपचार मुहैया कराया जाए। – डॉ. सूर्यप्रकाश, सीएमएस बागला जिला अस्पताल हाथरस
[ad_2]
Source link