[ad_1]
![Hathras News: ट्रेन से गिरकर युवक की मौत, दो दिन पहले ही गया था बुआ के घर Youth dies after falling from train in sasni](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2022/06/20/750x506/suicide-in-bharatpur_1655701555.jpeg?w=414&dpr=1.0)
शव प्रतीकात्मक
– फोटो : Social Media
विस्तार
हाथरस के सहपऊ में शुक्रवार रात को दिल्ली से हावड़ा जाने वाली उत्तर मध्य रेलवे लाइन पर गांव इंसौदा के पास एक 23 वर्षीय युवक की ट्रेन से गिर कर मौत हो गई। युवक दो दिन पहले ही अपनी बुआ के घर सासनी गया था, पर लौटकर वापस नहीं आ पाया।
जानकारी देते हुए जलेसर रोड स्थित पुलिस चौकी के इंचार्ज एसआई ब्रह्म शंकर ने बताया कि मृतक की शिनाख्त उसके पिता रमेश चन्द्र निवासी गांव रुदायल ने अपने पुत्र सौरभ के रूप में की है। मृतक के पिता ने बताया कि वह दो दिन पहले अपनी बुआ के घर सासनी गया था। जब उसने वहां पता किया, तो उसकी बुआ ने बताया कि वह शुक्रवार की शाम को ही उसके घर से गांव रुदायल जाने की कह कर गया था।
रात में वह किसी ट्रेन से गिर गया। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर हाथरस पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजन उसके शव को लेने हाथरस पोस्टमार्टम पर पहुंचे। मृतक के घर में उसकी मौत की सूचना से कोहराम मच गया।
[ad_2]
Source link