Our Social Networks

Hathras News: दुकानदार ने पेड़ से लटककर की आत्महत्या, कुछ समय से था परेशान

Hathras News: दुकानदार ने पेड़ से लटककर की आत्महत्या, कुछ समय से था परेशान

[ad_1]

अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस

Updated Sat, 22 Jul 2023 12:31 AM IST

shopkeeper committed suicide by hanging from the tree

मृतक ताज मौहम्मद
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


सदर कोतवाली क्षेत्र के कोटा-कपूरा चौराहे के निकट खेत में पेड़ से लटककर एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आत्महत्या के पीछे के कारणों की जांच में जुट गई है।

थाना सदर कोतवाली क्षेत्र के कोटा कपूरा चौराहे के निकट हरिवंश पुत्र सोनपाल निवासी गांव कपूरा के खेत में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिला। मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव की पहचान 50 वर्षीय ताज मोहम्मद उर्फ लाला पुत्र अली मोहम्मद निवासी नाई का नगला थाना सदर कोतवाली के रूप में हुई। ताज मोहम्मद परचून की दुकान चलाता था।

पड़ोसियों के मुताबिक किसी बात को लेकर वह परेशान चल रहा था। रोजाना की तरह वह शुक्रवार की सुबह घर से टहलने के लिए निकला था। इसके बाद उसका शव पेड़ से लटका हुआ मिला। मृतक ने अपने पीछे चार बच्चों को बिलखते हुए छोड़ा है। इस संबंध में थाना सदर कोतवाली के इंस्पेक्टर अपराध एसके सिंह का कहना है कि आत्महत्या के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *