[ad_1]
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Updated Fri, 08 Sep 2023 12:40 AM IST
![Hathras News: बढ़ रहा बुखार का प्रकोप, सुसायत खुर्द में मिले 54 मरीज 54 fever patients found in Susayat Khurd](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2019/06/11/chamki-fever_1560238709.jpeg?w=414&dpr=1.0)
बुखार
– फोटो : pexels.com
विस्तार
हाथरस में बुखार का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। बुखार फैलने की सूचना पर बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव सुसायत खुर्द में शिविर लगाकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। गांव में बुखार के 54 मरीज मिले। टीम ने बुखार के मरीजों की डेंगू और मलेरिया की जांच के लिए नमूने लिए। सभी की रिपोर्ट निगेटिव मिली।
टीम ने गांव के 65 घरों में जाकर कूलर की टंकी और फ्रिज की ट्रे में भरे पानी को खाली कराया। एंटी लार्वा दवा का छिड़काव कराया। ग्रामीणों को घरों के आसपास सफाई रखने और कूलर में पानी न भरने की सलाह दी गई।
ग्रामीणों से कहा गया कि वह बाहर निकलते समय पूरी बाजू के कपड़े पहनें। तेज बुखार आने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर इसकी सूचना दें। टीम में डॉ. पावस कुशवाहा, फार्मासिस्ट अनिल जायसवाल एलए कैलाशचंद और सीएचओ रेखा एवं आशा मौजूद रहीं।
[ad_2]
Source link