[ad_1]
![Hathras News: मिष्ठान भंडार पर काम कर रहे कारीगर की मौत, गुस्साए परिजनों ने लगाया जाम, हंगामा Death of an artisan working at a sweet store](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/31/750x506/mataka-nagasha_1693488195.jpeg?w=414&dpr=1.0)
मृतक नागेश
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
हाथरस शहर के आगरा रोड स्थित शंकर मिष्ठान भंडार पर हलवाई का कार्य करने वाले एक युवक की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गई। घटना से गुस्साए लोगों ने युवक की छत से फेंककर हत्या करने का आरोप लगाते हुए दुकान स्वामी पर कार्रवाई की मांग को लेकर आगरा रोड पर जाम लगाकर नारेबाजी की और जमकर प्रदर्शन किया। सूचना पर कोतवाली सदर सहित कई थानों का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोतवाली सदर क्षेत्र के आगरा रोड स्थित नगला मियां निवासी 21 वर्षीय नागेश पुत्र सूरजभान उर्फ पप्पू शहर के आगरा रोड स्थित शंकर मिष्ठान भंडार के यहां हलवाई का कार्य करता था। रक्षाबंधन का त्योहार होने की वजह से बीते कई दिनों से वह घर पर नहीं गया था और दुकान पर ही रह रहा था। बृहस्पतिवार की दोपहर जब एंबुलेंस नागेश का शव लेकर उसके घर पहुंची, तो परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई।
घटना से गुस्साए परिजन शव को लेकर आगरा-अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंच गए। जहां आक्रोशित लोगों ने पहले एंबुलेंस चालक की जमकर धुनाई कर दी और उसके बाद सड़क पर बैठकर जाम लगा दिया। गुस्साए लोगों का आरोप था नागेश दुकान संचालक द्वारा घर पर जाने नहीं दिया जा रहा था और कई दिन से वहीं रह रहा था। बुधवार की रात को छत से फेंककर उसकी हत्या कर दी गई। परिजनों से इस बात को छिपाया गया और उन्हें इसकी जानकारी नहीं दी गई। इसे लेकर वहां काफी देर तक हंगामा होता रहा।
जाम के चलते कुछ देर के लिए वाहनों के पहिये थम गए। बाद में यह लोग शव को लेकर शंकर मिष्ठान्न की दुकान के बाहर पहुंच गए और एक बार फिर से जमा लगाने का प्रयास किया। इससे वहां काफी लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। जाम व हंगामे की सूचना पर कोतवाली सदर प्रभारी शिवकुमार शर्मा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और प्रदर्शनकारियों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया। बाद में कोतवाली हाथरस गेट व कोतवाली चंदपा से भी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को जैसे-तैसे समझा-बुझाकर शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ।
युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। -शिवकुमार शर्मा, एसएचओ, कोतवाली सदर
[ad_2]
Source link