[ad_1]
थाना हाथरस गेट
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
हाथरस गेट थाना अंतर्गत मोहल्ला रमनपुर नई बस्ती में संदिग्ध हालात में वृद्धा की मौत हो गई। उनके देवर ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मोहल्ला रमनपुर नई बस्ती निवासी शांति देवी पत्नी सियाराम का कोई बेटा नहीं था। उनकी एक बेटी अलीगढ़ में रहती है। शांति देवी का धेवता और उसकी पत्नी उनके पास ही रहते थे। बृहस्पतिवार को शांति देवी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। शव को कमरे में देखकर मोहल्ले वालों की भीड़ एकत्रित हो गई।
मोहल्ला बालापट्टी निवासी वृद्धा का देवर लालाराम भी आ गया। देवर ने हत्या का आरोप लगाया और पुलिस को सूचना दी। थाना हाथरस गेट प्रभारी सतेंद्र सिंह राघव का कहना है कि मौत का कारण जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। इस संबंध में अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।
[ad_2]
Source link