[ad_1]
![Hatrhras: पंजीकरण फॉर्म पर नहीं हुए हस्ताक्षर, मंडलीय प्रतियोगिता में शामिल नहीं हो सके खिलाड़ी Players not participate in the divisional competition without signature](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/03/aavathana-patara-thakhata-fatabl-khalugdha_1696343842.jpeg?w=414&dpr=1.0)
आवेदन पत्र दिखाते फुटबॉल खिलाड़ी
– फोटो : संवाद
विस्तार
हाथरस जिले के अंडर 14 और अंडर 19 फुटबॉल खिलाड़ी एक हस्ताक्षर न होने की वजह से एटा में होने वाले मंडल स्तरीय ट्रायल में खिलाड़ी शिरकत नहीं हो सके। पंजीकरण फॉर्म पर एक विद्यालय के प्रधानाचार्य व जिला विद्यालय निरीक्षक के हस्ताक्षर न होने का आरोप लगाया है। इसे लेकर विद्यार्थी डीआईओएस कार्यालय पहुंचे, लेकिन उनकी मुलाकात डीआईओएस से नहीं हो सकी।
जिले के कुछ फुटबॉल खिलाड़ी एटा में आयोजित मंडल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होना था। इसके लिए उन्हें स्कूल के प्रधानाचार्य से पंजीकरण फॉर्म पर हस्ताक्षर कराने थे। अंडर 19 के 12 बालकों व अंडर 14 की बालिकाओं ने आरोप लगाया है कि उनके विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अनुमति पत्र पर हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया।
कोच वर्षा शर्मा ने बताया कि खिलाड़ी सुबह करीब साढ़े छह बजे पंजीकरण फॉर्म पर हस्ताक्षर कराने के लिए स्कूल पहुंच गए। वह लोग 11 बजकर 30 मिनट तक स्कूल में मौजूद रहे। इसके बावजूद प्रधानाचार्य ने अनुमति पत्र पर हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया। बाद में बच्चे जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय भी गए। वहां भी अनुमति पत्र पर हस्ताक्षर नहीं हो सके। परिणामस्वरूप खिलाड़ी प्रतियोगिता में शामिल होने से वंचित रह गए।
डीआईओएस संतप्रकाश ने बताया कि इन खिलाड़ियों ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता तक में भाग नहीं लिया था। बिना जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिए यह खिलाड़ी मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग कैसे ले सकते हैं। इनमें से दो या तीन को छोड़कर बाकी विद्यार्थी उस स्कूल के छात्र तक नहीं हैं। उन दो तीन बच्चों के अभिभावकों ने भी अनुमति देने से इंकार कर दिया है। बिना अभिभावकों की अनुमति के हम अनुमति नहीं दे सकते हैं।
[ad_2]
Source link