[ad_1]
![IND vs AUS: विश्व कप से पहले अपने अंतिम मैच में हारा भारत, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्लीन स्वीप का सपना रहा अधूरा IND Vs AUS ODI Highlights India Vs Australia 3rd ODI Match Scorecard rohit sharma virat kohli Maxwell in Hindi](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/09/27/ind-vs-aus_1695832637.jpeg?w=414&dpr=1.0)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा है। राजकोट में बुधवार (27 सितंबर) को खेले गए मुकाबले में मेहमान टीम ने 66 रन से जीत हासिल की। इस हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द्विपक्षीय वनडे सीरीज में पहली बार क्लीन स्वीप करने का सपना भी भारत का अधूरा रहा। दोनों टीमों का पांच अक्तूबर से होने वाले विश्व कप से पहले यह आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच था। टीम इंडिया हार के साथ विश्व कप में जाएगी। वहीं, कंगारू टीम जीत के साथ टूर्नामेंट में उतरेगी।
संयोग से विश्व कप में दोनों टीमों का पहला मुकाबला भी एक-दूसरे के खिलाफ ही है। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आठ अक्तूबर को अपने अभियान की शुरुआत करेंगी। ऑस्ट्रेलिया पांच और भारत दो बार विश्व कप जीत चुका है। दोनों टीमें इस बार ट्रॉफी जीतने की दावेदार है।
[ad_2]
Source link