[ad_1]
![IND vs BAN: भारत-बांग्लादेश मैच से पहले पुणे में बारिश, धुल सकता है भारत की लगातार चौथी जीत का सपना IND vs BAN ODI World Cup Match can be washed out as rain in pune day before the match](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/18/pune-weather_1697638847.jpeg?w=414&dpr=1.0)
भारत-बांग्लादेश मैच से पहले पुणे में बारिश
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
वनडे विश्व कप 2023 में भारत-बांग्लादेश मैच से पहले मौसम ने सभी की चिंता बढ़ा दी है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का चौथा मुकाबला बांग्लादेश के साथ पुणे में होना है। मैच से ठीक एक दिन पहले पुणे में बारिश हो रही है। ऐसे में मैच के दिन भी बारिश के आसार हैं और यह मैच धुलने पर टीम इंडिया का लगातार चौथी जीत का सपना भी धुल सकता है। भारतीय टीम अब तक लगातार तीन मैच जीत चुकी है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के बाद अफगानिस्तान और पाकिस्तान को हराया है।
भारत की नजरें लगातार चौथी जीत हासिल कर अंक तालिका में शीर्ष पर बने रहने पर हैं। हालांकि, बारिश भारत का खेल बिगाड़ सकती है। अगर भारतीय टीम का यह मैच धुल जाता है तो दोनों टीमें एक-एक अंक साझा करेंगी। इस स्थिति में भारत को एक अंक का नुकसान हो सकता है, क्योंकि बांग्लादेश के खिलाफ भारत की जीत तय मानी जा रही है।
A bit of rain in Talegaon a day before the #INDvsBAN match at MCA stadium in Gahunje, Pune.. #Rain #punerain #cricket #worldvup @ICC pic.twitter.com/K2cd86mEp0
— Janhavee Moole (@janhavee) October 18, 2023
एक अंक का नुकसान होने पर भारत को सेमीफाइनल की रेस में भी नुकसान हो सकता है। लीग स्टेज खत्म होने के बाद अंक तालिका की शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी। बांग्लादेश के खिलाफ एक अंक का नुकसान होने पर भारत को यहां भी नुकसान हो सकता है। हालांकि, राहत की खबर यह है कि इस विश्व कप में अब तक कोई भी मैच बारिश की भेंट नहीं चढ़ा है। अभ्यास मैच के दौरान जरूर कफी मैच बारिश के चलते नहीं हो पाए थे, लेकिन लीग स्टेज मे ंसभी मुकाबलों का नतीजा निकला है।
It’s currently extremely cloudy in Pune
The chances are that it might rain
Tomorrow’s weather is also cloudy as per the report#INDvsBAN #Pune #viral pic.twitter.com/E1jw8E9ioQ
— Kirat Vohli (@IzukuMi17) October 18, 2023
बांग्लादेश के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड
मेजबान भारत की तुलना में भले ही बांग्लादेश को कमजोर आंका जा रहा हो, लेकिन आंकड़े अलग ही कहानी बयां करते हैं। 2019 विश्व कप के बाद से दोनों टीमों के बीच कुल चार वनडे मैच हुए हैं। इनमें से तीन मैच बांग्लादेश के नाम रहे हैं। भारत ने एकमात्र मैच ईशान किशन के दोहरे शतक के चलते जीता है। एशिया कप 2023 में भी भारतीय टीम सिर्फ एक मैच हारी थी और यह हार बांग्लादेश के खिलाफ ही थी।
[ad_2]
Source link