Our Social Networks

IND vs BAN Live Score: 161 पर बांग्लादेश को छठा झटका, जडेजा वनडे में 200 विकेट लेने वाले सातवें भारतीय गेंदबाज

IND vs BAN Live Score: 161 पर बांग्लादेश को छठा झटका, जडेजा वनडे में 200 विकेट लेने वाले सातवें भारतीय गेंदबाज

[ad_1]

05:38 PM, 15-Sep-2023

IND vs BAN Live: जडेजा के 200 विकेट पूरे

35वें ओवर में 161 के स्कोर पर बांग्लादेश को छठा झटका लगा। रवींद्र जडेजा ने शमीम हुसैन को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। वह एक रन बना सके। इस विकेट के साथ वनडे में जडेजा के 200 विकेट पूरे हो गए हैं। वह इस मुकाम को छूने वाले सातवें भारतीय गेंदबाज हैं। इससे पहले अनिल कुंबले (337), जवागल श्रीनाथ (315), अजीत अगरकर (288), जहीर खान (282), हरभजन सिंह (269) और कपिल देव (253) ऐसा कर चुके हैं। इससे पहले शार्दुल ने शाकिब अल हसन को पवेलियन भेजा था। वह 80 रन बना सके थे। यह शार्दुल का इस मैच में तीसरा विकेट रहा। फिलहाल तौहिद हृदोय 40 रन और नसीम अहमद क्रीज पर हैं।

05:27 PM, 15-Sep-2023

IND vs BAN Live: शाकिब अल हसन आउट हुए

बांग्लादेश को 34वें ओवर में पांचवां झटका लगा। ड्रिंक्स ब्रेक के बाद शार्दुल ठाकुर ने कप्तान शाकिब अल हसन को अपनी जाल में फंसा लिया और बोल्ड कर दिया। शार्दुल ने राउंड द विकेट बॉलिंग करते हुए आउटसाइड ऑफ बैक ऑफ लेंथ गेंद डाली। गेंद ने शाकिब के बल्ले का किनारा लिया और विकेट पर जा लगी। वह शतक से चूक गए। शाकिब ने 85 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के की मदद से 80 रन की पारी खेली। शाकिब ने तौहिद हृदोय के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 101 रन की साझेदारी निभाई। 34 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर पांच विकेट पर 161 रन है। फिलहाल तौहिद 40 रन और शमीम हुसैन एक रन बनाकर क्रीज पर हैं।

05:21 PM, 15-Sep-2023

IND vs BAN Live: शाकिब-तौहिद के बीच शतकीय साझेदारी

बांग्लादेश ने 33 ओवर में चार विकेट गंवाकर 160 रन बना चुके हैं। शाकिब अल हसन शतक के करीब हैं। वह 84 गेंदों में 80 रन और तौहिद हृदोय 61 गेंदों में 40 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच अब तक पांचवें विकेट के लिए 114 गेंदों में 101 रन की साझेदारी हो चुकी है।

05:08 PM, 15-Sep-2023

IND vs BAN Live: शाकिब-हृदोय जमे

30 ओवर के बाद बांग्लादेश ने चार विकेट पर 137 रन बना लिए हैं। फिलहाल कप्तान शाकिब अल हसन 68 रन और तौहिद हृदोय 30 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों के बीच अब पांचवें विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी हो चुकी है। 

04:57 PM, 15-Sep-2023

IND vs BAN Live: शाकिब का अर्धशतक

27 ओवर के बाद बांग्लादेश ने चार विकेट गंवाकर 125 रन बना लिए हैं। कप्तान शाकिब अल हसन ने वनडे करियर का 55वां अर्धशतक लगाया। वह फिलहाल 67 गेंदों में 60 रन और तौहिद हृदोय 26 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच अब तक पांचवें विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी हो चुकी है। 

04:50 PM, 15-Sep-2023

IND vs BAN Live: बांग्लादेश का स्कोर 100 रन के पार

बांग्लादेश ने 24 ओवर में चार विकेट गंवाकर 101 रन बना लिए हैं। फिलहाल तौहिद हृदोय 25 रन और कप्तान शाकिब अल हसन 37 रन बनाकर क्रीज पर हैं। तंजीद हसन और अनामुल हक को शार्दुल ठाकुर ने आउट किया था। वहीं, लिटन दास को शमी ने बोल्ड किया। मेहदी हसन मिराज को अक्षर पटेल ने पवेलियन भेजा।

04:28 PM, 15-Sep-2023

IND vs BAN Live: बांग्लादेश का स्कोर 70 रन के पार

बांग्लादेश ने 18 ओवर के बाद चार विकेट पर 71 रन बना लिए हैं। फिलहाल शाकिब अल हसन 28 रन और तौहिद हृदोय चार रन बनाकर क्रीज पर हैं। इससे पहले अक्षर पटेल ने मेहदी हसन मिराज को रोहित के हाथों कैच कराया। वह 13 रन बना सके थे। 

04:13 PM, 15-Sep-2023

IND vs BAN Live: बांग्लादेश को चौथा झटका

14वें ओवर में 59 के स्कोर पर बांग्लादेश को चौथा झटका लगा। अक्षर पटेल ने मेहदी हसन मिराज को रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया। मेहदी 28 गेंदों में 13 रन बना सके। 14 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर चार विकेट पर 59 रन है। फिलहाल कप्तान शाकिब अल हसन 20 रन बनाकर क्रीज पर हैं। तौहिद हृदोय उनका साथ देने क्रीज पर पहुंचे हैं।

03:55 PM, 15-Sep-2023

IND vs BAN Live: सूर्या और तिलक ने छोड़े कैच

10 ओवर के बाद बांग्लादेश ने तीन विकेट गंवाकर 44 रन बना लिए हैं। फिलहाल मेहदी हसन मिराज सात रन और शाकिब अल हसन 14 रन बनाकर क्रीज पर हैं। 10वें ओवर में तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव ने दो कैच छोड़ दिए। शार्दुल के इस ओवर की तीसरी गेंद पर मिड विकेट पर खड़े तिलक ने मेहदी हसन मिराज का आसान कैच छोड़ दिया। इसके बाद आखिरी गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने भी मेहदी का कैच छोड़ा। सेकंड स्लिप पर यह कैच छूटा।

03:48 PM, 15-Sep-2023

IND vs BAN Live: बांग्लादेश के कप्तान क्रीज पर

नौ ओवर के बाद बांग्लादेश ने तीन विकेट गंवाकर 36 रन बना लिए हैं। फिलहाल मेहदी हसन मिराज तीन रन और शाकिब अल हसन 13 रन बनाकर क्रीज पर हैं। शार्दुल ठाकुर ने अब तक दो विकेट और मोहम्मद शमी ने एक विकेट लिया है।

03:32 PM, 15-Sep-2023

IND vs BAN Live: बांग्लादेश को तीसरा झटका

बांग्लादेश को छठे ओवर में 28 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। शार्दुल ठाकुर ने अनामुल हक को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच कराया। अनामुल 11 गेंदों में चार रन बना सके। छह ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर तीन विकेट पर 29 रन है। फिलहाल कप्तान शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज क्रीज पर हैं। 

03:21 PM, 15-Sep-2023

IND vs BAN Live: बांग्लादेश को दूसरा झटका

चौथे ओवर में 15 के स्कोर पर बांग्लादेश को दूसरा झटका लगा। शार्दुल ठाकुर ने तंजीद हसन को क्लीन बोल्ड किया। वह 12 गेंदों में 13 रन बना सके। चौथे ओवर की पहली ही गेंद पर शार्दुल को सफलता मिली। इससे पहले तीसरे ओवर में शमी ने लिटन दास को बोल्ड किया था। लिटन खाता भी नहीं खोल सके थे। चार ओवर के बाद बांग्लादेश ने दो विकेट गंवाकर 20 रन बना लिए हैं। कप्तान शाकिब अल हसन पांच रन बनाकर क्रीज पर हैं। अनामुल हक अब तक खाता नहीं खोल सके हैं।

03:14 PM, 15-Sep-2023

IND vs BAN Live: बांग्लादेश को पहला झटका

बांग्लादेश को तीसरे ओवर में 13 के स्कोर पर पहला झटका लगा। मोहम्मद शमी ने लिटन दास को क्लीन बोल्ड किया। लिटन खाता भी नहीं खोल सके। फिलहाल तंजीद हसन और अनामुल हक क्रीज पर हैं। 

03:08 PM, 15-Sep-2023

IND vs BAN Live: मैच शुरू

बांग्लादेश  के तंजीद हसन और लिटन दास क्रीज पर हैं। पहले ओवर में मोहम्मद शमी ने पांच रन दिए। 

02:35 PM, 15-Sep-2023

IND vs BAN Live: दोनों टीमें इस प्रकार हैं

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी।

बांग्लादेश: तंजीद हसन तमीम, लिटन दास (विकेटकीपर), अनामुल हक, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, मेहदी हसन, नसुम अहमद, तंजीम हसन शाकिब, मुस्तफिजुर रहमान।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *