Our Social Networks

IND vs BAN: भारत-बांग्लादेश मैच से पहले पुणे में बारिश, धुल सकता है भारत की लगातार चौथी जीत का सपना

IND vs BAN: भारत-बांग्लादेश मैच से पहले पुणे में बारिश, धुल सकता है भारत की लगातार चौथी जीत का सपना

[ad_1]

IND vs BAN ODI World Cup Match can be washed out as rain in pune day before the match

भारत-बांग्लादेश मैच से पहले पुणे में बारिश
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


वनडे विश्व कप 2023 में भारत-बांग्लादेश मैच से पहले मौसम ने सभी की चिंता बढ़ा दी है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का चौथा मुकाबला बांग्लादेश के साथ पुणे में होना है। मैच से ठीक एक दिन पहले पुणे में बारिश हो रही है। ऐसे में मैच के दिन भी बारिश के आसार हैं और यह मैच धुलने पर टीम इंडिया का लगातार चौथी जीत का सपना भी धुल सकता है। भारतीय टीम अब तक लगातार तीन मैच जीत चुकी है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के बाद अफगानिस्तान और पाकिस्तान को हराया है। 

भारत की नजरें लगातार चौथी जीत हासिल कर अंक तालिका में शीर्ष पर बने रहने पर हैं। हालांकि, बारिश भारत का खेल बिगाड़ सकती है। अगर भारतीय टीम का यह मैच धुल जाता है तो दोनों टीमें एक-एक अंक साझा करेंगी। इस स्थिति में भारत को एक अंक का नुकसान हो सकता है, क्योंकि बांग्लादेश के खिलाफ भारत की जीत तय मानी जा रही है। 

एक अंक का नुकसान होने पर भारत को सेमीफाइनल की रेस में भी नुकसान हो सकता है। लीग स्टेज खत्म होने के बाद अंक तालिका की शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी। बांग्लादेश के खिलाफ एक अंक का नुकसान होने पर भारत को यहां भी नुकसान हो सकता है। हालांकि, राहत की खबर यह है कि इस विश्व कप में अब तक कोई भी मैच बारिश की भेंट नहीं चढ़ा है। अभ्यास मैच के दौरान जरूर कफी मैच बारिश के चलते नहीं हो पाए थे, लेकिन लीग स्टेज मे ंसभी मुकाबलों का नतीजा निकला है।

बांग्लादेश के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड

मेजबान भारत की तुलना में भले ही बांग्लादेश को कमजोर आंका जा रहा हो, लेकिन आंकड़े अलग ही कहानी बयां करते हैं।  2019 विश्व कप के बाद से दोनों टीमों के बीच कुल चार वनडे मैच हुए हैं। इनमें से तीन मैच बांग्लादेश के नाम रहे हैं। भारत ने एकमात्र मैच ईशान किशन के दोहरे शतक के चलते जीता है। एशिया कप 2023 में भी भारतीय टीम सिर्फ एक मैच हारी थी और यह हार बांग्लादेश के खिलाफ ही थी।



[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *