[ad_1]
![IND vs IRE Live Streaming: भारत और आयरलैंड के बीच पहला टी20 आज, इस तरह देख पाएंगे मैच का लाइव प्रसारण IND vs IRE T20 Live Streaming Telecast Channel: Where and How to Watch India vs Ireland 1st T20 Match Online](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/18/750x506/ind-vs-ire-live-streaming-india-vs-ireland-1st-t20-india-vs-ireland-1st-t20-live-streaming-india_1692346034.jpeg?w=414&dpr=1.0)
भारत बनाम आयरलैंड पहला टी20
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आज आगाज होने जा रहा है। पहला टी20 आज खेला जाएगा। वेस्टइंडीज में टी20 सीरीज गंवाने के बाद टीम इंडिया नई शुरुआत करना चाहेगी। हालांकि, वेस्टइंडीज वाली टीम इंडिया और इस सीरीज के लिए टीम में काफी अंतर है। विंडीज के खिलाफ हार्दिक पांड्या कप्तानी कर रहे थे, जबकि आयरलैंड के खिलाफ जसप्रीत बुमराह कप्तानी करेंगे। बुमराह करीब एक साल बाद टीम में लौटे हैं। वह पिछले काफी समय से चोटिल चल रहे थे।
पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच उन्होंने सितंबर 2022 में खेला था। भारत को आगे एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप खेलना है। उससे पहले वह मैच फिटनेस हासिल करना चाहेंगे। वहीं, लंबी चोट के बाद वापसी कर रहे प्रसिद्ध कृष्णा पर भी नजरें होंगी। ये दोनों गेंदबाज भारत के वर्ल्ड कप प्लान में शामिल हो सकते हैं।
Doublin’ the intensity in Dublin ft. #TeamIndia 😎#IREvIND pic.twitter.com/xcOzf2e0oO
— BCCI (@BCCI) August 16, 2023
[ad_2]
Source link