[ad_1]
![IND vs IRE Weather: बुमराह की वापसी में विलेन बन सकती है बारिश, भारत-आयरलैंड टी20 के दौरान ऐसा रहेगा मौसम IND vs IRE 1st T20 Dublin Weather: India vs Ireland Weather Forecast The Village Malahide Stadium Pitch Report](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/18/750x506/jasprit-bumrah_1692343020.jpeg?w=414&dpr=1.0)
जसप्रीत बुमराह
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारत और आयरलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज की शुरुआत शुक्रवार (18 अगस्त) को होगी। डबलिन में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। भारत की नजर सीरीज में जीत से शुरुआत करने पर होगी। इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी जसप्रीत बुमराह के हाथों में है। बुमराह सितंबर 2022 के बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हैं। हालांकि, उनकी वापसी में बारिश विलेन बन सकती है। डबलिन में मैच के दौरान बारिश के आसार हैं।
मैच स्थानीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे (भारतीय समयानुसार 7:30 बजे) शुरू होने वाला है। एक्यूवेदर वेबसाइट पर मौसम रिपोर्ट के अनुसार, खेल की शुरुआत में बारिश की संभावना 67 फीसदी है। 18 अगस्त के लिए डबलिन में पहले ही बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है, जिसके कारण मैच में देरी हो सकती है। अगर बारिश तेज हुई मैच धुल भी सकता है।
[ad_2]
Source link