[ad_1]
![IND vs PAK: भारत के नौ क्रिकेटरों को विश्व कप में PAK के खिलाफ खेलने का अनुभव, पाकिस्तान में ऐसे पांच खिलाड़ी IND vs PAK WC 2023: 9 Indian cricketers experience of playing against Pakistan World Cup, Pakistan 5 Players](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/13/ind-vs-pak-odi-world-cup-2023-9-indian-cricketers-experience-of-playing-against-pakistan-wo_1697171529.jpeg?w=414&dpr=1.0)
विराट कोहली और रोहित शर्मा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले विश्व कप के महामुकाबले में टीम इंडिया के पास दबाव से निपटने का पर्याप्त अनुभव होगा। भारतीय टीम में नौ ऐसे क्रिकेटर हैं, जो विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेल चुके हैं। 2015 और 2019 के विश्व कप में पाकिस्तान पर जीत के सूत्रधार और कोई नहीं बल्कि विराट कोहली और रोहित शर्मा रहे हैं। विराट 2015 में 107 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच बने थे, जबकि रोहित 2019 में 140 रन बनाकर मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए थे।
[ad_2]
Source link