[ad_1]
![IND vs WI: ड्रॉ की तरफ दूसरा टेस्ट! बारिश से बाधित रहा तीसरे दिन का खेल, वेस्टइंडीज अब भी भारत से 209 रन पीछे IND vs WI 2nd Test Day 3 Highlights: India vs West Indies Test towards draw! Rain interrupted 3rd day's play](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/07/23/750x506/india-vs-west-indies-2nd-test-day-3-highlights_1690066030.jpeg?w=414&dpr=1.0)
बारिश के दौरान भारतीय टीम
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला धीरे-धीरे ड्रॉ की तरफ अग्रसर है। तीसरे दिन का खेल पूरी तरह से बारिश से बाधित रहा। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में पांच विकेट गंवाकर 229 रन बना लिए हैं। फिलहाल एलिक अथानाजे और जेसन होल्डर नाबाद हैं। वेस्टइंडीज की टीम फिलहाल भारत से 209 रन पीछे है। भारत ने अपनी पहली पारी में 438 रन बनाए थे। टीम इंडिया ने पहला टेस्ट पारी और 141 रन से जीता था।
तीसरे दिन सिर्फ 67 ओवर का खेल हो सका। 143 रन बने और चार विकेट गिरे। बारिश की वजह से लंच भी समय से आधे घंटे पहले ले लिया गया था। इसकी भरपाई के लिए चौथे दिन यानी रविवार को आधे घंटे पहले खेल शुरू होगा
बारिश के दौरान उनादकट
[ad_2]
Source link