[ad_1]
![IND vs WI: भारत ने वेस्टइंडीज को 200 रन से हराया, कैरिबियाई टीम के खिलाफ लगातार 13वीं वनडे सीरीज जीती IND vs WI 3rd ODI Scorecard and Match Highlights Updates as India beat West Indies by 200 runs](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/02/750x506/ind-vs-wi_1690924923.jpeg?w=414&dpr=1.0)
भारत बनाम वेस्टइंडीज
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारत ने वेस्टइंडीज को तीसरे वनडे में 200 रन से हरा दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैच की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने लगातार 13वीं वनडे सीरीज जीती है। भारत ने किसी एक टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा वनडे सीरीज जीतने के अपने ही रिकॉर्ड को बेहतर किया है। इस मामले में पाकिस्तान की टीम दूसरे नंबर पर है, जिसने जिम्बाब्वे के खिलाफ लगातार 11 वनडे सीरीज जीती हैं।
इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 351 रन बनाए। भारत के लिए चार बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 35.3 ओवर में 151 रन पर सिमट गई और 200 रन से हार गई। यह वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में भारत की दूसरी बड़ी जीत है। इससे पहले 2018 में भारत ने वेस्टइंडीज को 224 रन से हराया था।
[ad_2]
Source link