[ad_1]
भारत बनाम वेस्टइंडीज
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारतीय टीम रविवार को जब वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में खेलने उतरेगी तो उसे अपने बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के चलते कप्तान हार्दिक पांड्या की टीम पहला मैच गंवा बैठी थी। सलामी बल्लेबाजों ईशान किशन (06), शुभमन गिल (03), सूर्यकुमार यादव (21), हार्दिक (19) और संजू सैमसन (12) ने पहले टी-20 मैच में निराश किया था, जिससे टीम इंडिया 150 के लक्ष्य को भी पार नहीं कर पाई थी।
इस मौजूदा भारतीय टीम में ज्यादातर आईपीएल के सितारे शामिल हैं, लेकिन वह अपनी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं कर पाए हैं। भारत को अगर दूसरा टी-20 जीतकर सीरीज में वापसी करनी है तो उसके बल्लेबाजों को अच्छा करना होगा। भारत के लिए सूर्यकुमार का बड़ी पारी खेलना जरूरी है जिनका प्रदर्शन वनडे सीरीज में भी खराब रहा था।
[ad_2]
Source link