[ad_1]
![IND vs WI T20 Live Streaming: विंडीज के खिलाफ सीरीज में बराबरी करने उतरेगा भारत, जानें कब और कहां देखें मैच ind vs wi 4th t20 2023 live streaming telecast channel where how to watch india vs west indies match online](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/08/750x506/ind-vs-wi-3rd-t20-dream11-prediction-india-vs-west-indies-playing-xi-captain-and-vice-captain-news_1691465804.jpeg?w=414&dpr=1.0)
भारत बनाम वेस्टइंडीज चौथा टी20
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला फ्लोरिडा में शनिवार (12 अगस्त) को खेला जाएगा। वेस्टइंडीज से सीरीज के अंतिम दो टी20 फ्लोरिडा में ही खेले जाएंगे। इससे पहले तीन टी20 मैचों में वेस्टइंडीज ने अपनी जमीन पर 2-1 की बढ़त हासिल कर ली थी। अब चौथे मैच में टीम इंडिया सीरीज को बराबर करने के लिए उतरेगी। उसने तीसरे मैच को जीतकर वापसी के संकेत दे दिए हैं।
भारत फ्लोरिडा में अब तक छह टी20 मैच खेल चुका है। इस दौरान चार में जीत हासिल हुई। एक मैच में हार का सामना करना पड़ा। वहीं, एक मैच में बेनतीजा रहा था। भारत फ्लोरिडा में लगातार पांचवें मैच को जीतने उतरेगा। वह पिछले चार मैच में यहां जीता है।
[ad_2]
Source link