[ad_1]
![IND W vs BAN W: बांग्लादेश में हरमनप्रीत कौर को आया गुस्सा, स्टंप पर मारा बैट; अंपायर पर लगाए गंभीर आरोप IND W vs BAN W Harmanpreet Kaur got angry in Bangladesh hit the stumps VIDEO WATCH](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/07/22/750x506/harmanpreet-kaur_1690036630.jpeg?w=414&dpr=1.0)
हरमनप्रीत कौर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला टाई पर छूटा। ढाका में शनिवार (22 जुलाई) को खेले गए इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बांग्लादेश की महिला टीम ने 50 ओवर में चार विकेट पर 225 रन बनाए। जवाब में मेहबान टीम 49.3 ओवर में 225 रन पर ही ऑलआउट हो गई। इस तरह मुकाबला टाई हो गया और सीरीज 1-1 की बराबरी पर छूटा।
दोनों टीमों के बीच मैच के दौरान एक अजीबोगरीब वाकया सामने आया। भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर मैच के दौरान कई गुस्से में आ गईं। उनका गुस्सा इतना बढ़ गया कि उन्होंने स्टंप पर बैट मार दिया। इतना ही नहीं उन्होंने अंपायर से काफी देर तक बहस की। इसके बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में उन्होंने इतना तक कह दिया कि अगली बार से बांग्लादेश दौरे पर खराब अंपायरिंग के लिए तैयार होकर आना पड़ेगा।
[ad_2]
Source link