Our Social Networks

India Smart City Conclave : स्मार्ट सिटी में यूपी को तीसरा स्थान, आगरा देश का तीसरा सबसे स्मार्ट शहर

India Smart City Conclave : स्मार्ट सिटी में यूपी को तीसरा स्थान, आगरा देश का तीसरा सबसे स्मार्ट शहर

[ad_1]

India Smart City Conclave : UP third in best state award, Agra in top 3 among 100 smart cities

इंदौर में आयोजित इंडिया स्मार्ट सिटी कॉन्क्लेव
– फोटो : amar ujala

विस्तार


केन्द्र की स्मार्ट सिटी योजना में देश के 100 शहरों में यूपी ने तीसरा स्थान तीसरा स्थान प्राप्त किया है। वहीं, ताज नगरी आगरा को देश का तीसरे स्मार्ट सिटी का खिताब दिया गया है। जबकि नार्थ जोन पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को सर्वश्रेष्ठ स्मार्ट सिटी के तौर पर पुरस्कृत किया गया है। प्रदेश को विभिन्न श्रेणियों में 10 पुरस्कार हासिल हुए हैं। केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा इंदौर में आयोजित इंडिया स्मार्ट सिटी कन्क्लेव में प्रदेश सरकार की तरफ से प्रमुख सचिव नगर विकास विभाग अमृत अभिजात व स्मार्ट सिटी मिशन डायरेक्टर धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने पुरस्कार ग्रहण किया।

बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने यूपी को सर्वश्रेष्ठ राज्य श्रेणी में तीसरे स्थान पर आने पर पुरस्कृत किया। देश की सौ स्मार्ट सिटी के बीच विभिन्न श्रेणियों में यह प्रतियोगिता थी। समारोह में प्रदेश के अन्य शहरों को भी अलग-अलग श्रेणियों में पुरस्कृत किया गया है। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत प्रदेश के 10 शहर आगरा, अलीगढ़, बरेली, झांसी, कानपुर, लखनऊ, मुरादाबाद, प्रयागराज, सहारनपुर और वाराणसी शामिल हैं।

इन शहरों में 9313.45 करोड़ रुपये की लागत से स्वच्छता, जलापूर्ति, पथ-प्रकाश, सीवरेज जैसी नागरिक सुविधाओं के साथ-साथ स्मार्ट मार्ग, स्मार्ट पार्किंग, पार्को व वॉटर बॉडीज की कुल 670 परियोजएं प्रस्तावित हैं। अबतक 5889.14 करोड़ रुपये की 456 परियोजनाओं को पूरा कर लिया गया है।

प्रथम 10 शहरों में शामिल रहें हैं वाराणसी और आगरा

सभी नगर निगमों में स्मार्ट सिटी के साथ-साथ सेफ सिटी बनाये जाने का कार्य तेजी से हो रहा है। इनमें इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर, आईटी के विभिन्न कम्पोनेंट, सीसीटीवी इत्यादि तथा महिलाओं, वृद्धों, दिव्यांगों व बच्चों के लिए जरूरी सुविधायें और सेवाएं उपलब्ध कराया जा रहा है। इन प्रयासों का परिणाम स्वरूप स्मार्ट स्मार्ट सिटी शहरों की रैकिंग में प्रदेश के 2 शहर आगरा व वाराणसी निरन्तर प्रथम 10 शहरों व तीन शहर आगरा, वाराणसी व कानपुर प्रथम 20 शहरों में शामिल रहे हैं।

यूपी को इन श्रेणियों में मिला पुरस्कार

– बेस्ट स्टेट की श्रेणी में उत्तर प्रदेश को तृतीय स्थान

– इकोनॉमी श्रेणी में रोजगार ट्रेनिंग सेंटर के लिए लखनऊ केा तीसरा स्थान

– सिटी अवॉर्ड कैटेगरी में नार्थ जोन के 10 लाख से अधिक की आबादी वाले शहरों में वाराणसी पहला स्थान

– प्रॉजेक्ट अवॉर्ड के बिल्ड एन्वायरमेंट श्रेणी में कानपुर को पालिका स्पोर्ट स्टेडियम के आधुनिकीकरण व विकास कार्य के लिए तीसरा स्थान

– आईसीसीसी सस्टेनेबल मॉडल श्रेणी में आगरा को आय अर्जन व कार्बन उत्सर्जन में कमी करने के लिए तीसरा स्थान

– इनोवेशन अवॉर्ड कैटेगरी के कोविड इनोवेशन श्रेणी में आगरा को अभिनव कार्यो के लिए तीसरा स्थान

– वॉटर श्रेणी में आगरा में स्मार्ट वॉटर मीटर व चौबीसों घंटे जलापूर्ति के लिए दूसरा स्थान

– सोशल आस्पेक्ट श्रेणी में स्मार्ट हेल्थ सेंटर व म्युनिसिपल स्कूल के उन्नयन के लिए आगरा को दूसरा स्थान

– नैशनल स्मार्ट सिटी अवॉर्ड कैटेगरी में आगरा को देश में तीसरा स्थान

पुरस्कार जीतने पर मुख्यमंत्री ने दी बधाई

इंडिया स्मार्ट सिटी कॉन्क्लेव में यूपी के शहरों को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार प्राप्त होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी है। एक्स पर दिए गए बधाई संदेश में सीएम ने कहा प्रदेश के नागरिकों के जीवन को सरल व सुगम बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने इसे ‘नए उत्तर प्रदेश’ की विकास यात्रा को प्रकट करती उपलब्धि बताया है।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *